मुंबई: सामंथा रुथ प्रभु की पहली पैन इंडिया फिल्म (Samantha Ruth Prabhu) ‘यशोदा’ (yashoda) बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। 11 नंवबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म के सामने अमिताभ की ‘ऊंचाई’ टक्कर देने के लिए मौजूद है।
अपने ओपनिंग डे पर यशोदा ने काफी अच्छी शुरुआत की थी। चलिए जानते हैं कि चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर इसने कैसा परफॉर्म किया।
साउथ सिनेमा की स्टनर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की यशोदा पहले दिन सिनेमाघरों में तहलका मचाती दिखी। टॉलीवुड फैंस के साथ-साथ पूरे भारत में इसे खूब पसंद किया जा रहा है, जिससे साफ है कि फिल्म की अच्छी शुरुआत हुई है।
वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि आगे चल कर ये नए रिकॉड बना सकती है। इतना ही नहीं ये फिल्म भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी धूम मचा रही है।
Yashoda Box Office Collection Day 4
रिपोर्ट्स के मुताबिक यशोदा के ओपनिंग डे पर 3.08 की कमाई की है। दूसरे दिन इसने 6.70 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि, तीसरे दिन के आंकड़ो पर नजर डालें तो इसमें गिरावट देखने को मिली। क्योंकि वीकेंड होने के लिहाज से इसने 3.58 की कमाई की।
वहीं चौथे दिन इस फिल्म ने 1.35-1.45 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। साथ में ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन तमिल और तेलुगु राज्यों के साथ-साथ यूएसए और मलेशिया में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
‘यशोदा’ पांच भारतीय भाषा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई है। इसमें सामंथा के साथ वरलक्ष्मी सरथकुमार और उन्नी मुकुंदन सह-कलाकार हैं। आखिरी बार सामंथा को विग्नेश शिवन की ‘काथुवाकुला रेंदु काधल’ में देखा गया था।
अभी पढ़ें – एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, बताई ये वजह
‘यशोदा’ हरि और हरीश द्वारा निर्देशित 2022 की सामंथा की मोस्ट अवेटेड फिल्म रही है, जिसे श्रीदेवी मूवीज के बैनर तले बनाया गया है और शिवलेंका कृष्ण प्रसाद द्वारा निर्मित है। इसके बाद एक्ट्रेस ‘शाकुंतलम’ और विजय देवरकोंडा की ‘कुशी’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा उनके पास पहली विदेशी फिल्म, ‘अरेंजमेंट ऑफ लव’ भी है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें