Ashneer Grover Trolled: ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज और सक्सेसफुल बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। इसके बावजूद अशनीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने दोबारा सलमान खान से पंगा लेने की कोशिश की। उनकी इस हरकत से भाईजान के फैंस भड़क गए और उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। इससे बचने के लिए अशनीर ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर कमेंट सेक्शन को हाइड कर दिया है।
क्या कहा था अशनीर ग्रोवर ने?
अशनीर ग्रोवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इस वीडियो में उन्होंने सलमान खान को लेकर विवादित बयान दिया है। अशनीर ने कहा, ‘उसने फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा कर लिया है। मैं तो वहां शांति से गया था, जब मुझे बुलाया था। अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए आप किसी से कह दो कि अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मुझे आपका नाम भी नहीं पता…अबे नाम नहीं जानता था तो बुलाया क्यों?’
यह भी पढ़ें: Shilpa Shirodkar ने Mahesh Babu का सपोर्ट नहीं मिलने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वो सुपरस्टार हैं और…
वीडियो में अशनीर ग्रोवर आगे कहते हैं, ‘मैं एक बात आपको बता देता हूं। अगर तुम मेरी कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर थे, तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मुझसे मिले बिना ब्रांड एम्बेसडर बन गए।’ इस वीडियो के वायरल होते ही अशनीर ग्रोवर नेटिजन्स के निशाने पर आ गए।
पोस्ट के जरिए फिर लिया पंगा
उधर, वीडियो को लेकर ट्रोल होने के बाद अशनीर ग्रोवर ने फिर सलमान खान से पंगा लेने की कोशिश की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘कुछ हुआ क्या सोशल मीडिया पर?’ इस पोस्ट को देखने के बाद सलमान खान के फैंस भड़क गए। उन्होंने बिजनेसमैन को काफी खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर अशनीर ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर अपना कमेंट सेक्शन हाइड कर लिया है।
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में अशनीर ग्रोवर बतौर गेस्ट पहुंचे थे। उस वक्त सलमान खान ने उनकी काफी क्लास लगाई थी। सलमान के सामने अशनीर की बोलती बंद हो गई थी।