---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Ashish Chanchlani के प्यार में पड़ीं Kapil Sharma की एक्ट्रेस? डेटिंग रूमर्स के बीच Elli AvrRam का नया वीडियो वायरल

Ashish Chanchlani Elli AvrRam New Video: आशीष चंचलानी और एली अवराम लव अफेयर की खबरों के बीच फिर साथ नजर आए हैं। इन दोनों का साथ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 16, 2025 15:47
Ashish Chanchlani Elli AvrRam
आशीष चंचलानी और एली अवराम फिर दिखे साथ। (Photo Credit- Instagram)

Ashish Chanchlani Elli AvrRam New Video: यूट्यूबर आशीष चंचलानी का नाम पिछले कुछ दिनों से लगातार कपिल शर्मा की एक्ट्रेस एली अवराम के साथ जुड़ रहा है। ये दोनों एक पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। जब से इन दोनों ने एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में ‘फाइनली’ लिखा है, फैंस इनके रिलेशनशिप में होने के कयास लगा रहे हैं। अब इन रूमर्स के बीच आशीष चंचलानी और एली अवराम का नया वीडियो वायरल हो गया है। ये वीडियो खुद इस रूमर्ड कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।

एली और आशीष ने शेयर किया नया वीडियो

आपको बता दें, एली अवराम और आशीष चंचलानी ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ये दोनों क्यूट कपल की तरह कलर कोर्डिनेट करके ड्रेस अप हुए हैं। ये एक फनी वीडियो है, जिसमें आशीष चंचलानी अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड का ध्यान रखते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इस वीडियो में मजाकिया अंदाज में आशीष ये भी बता रहे हैं कि उनका एली अवराम से क्या रिश्ता है। आपको सबसे पहले तो ये बता दें कि इस वीडियो के कैप्शन में इन दोनों ने एक बार फिर कुछ ऐसा लिख दिया है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

---विज्ञापन---

आशीष बने एली के स्पॉट बॉय

कैप्शन में आशीष और एली ने लिखा, ‘फाइनली, हम आपको बताने का इंतजार कर रहे थे…।’ वहीं, वीडियो में आशीष पहले एली से पूछते हैं कि क्या ये ठीक है मैम? फिर अपना इंट्रोडक्शन देते हुए कहते हैं- ‘आशीष, मैं आपका स्पॉट बॉय हूं। अगर आपको कुछ भी चाहिए तो मुझे बताना।’ इसके बाद एली उनसे अपनी कैप एडजस्ट करने के लिए कहती हैं। आशीष उसे ठीक करने के बाद मजाक में पूछते हैं कि क्या वो उन्हें ब्रिज से धक्का दे दें? इसके बाद एक्ट्रेस हंस पड़ती हैं।

यह भी पढ़ें: Elli AvrRam को ट्रोल करने वालों पर फूटा Urfi Javed का गुस्सा, बॉडी काउंट पर दिया रिएक्शन

फैंस की बढ़ गई कन्फ्यूजन

अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस और भी ज्यादा बेचैन हो गए हैं। कोई कमेंट करके शादी की डेट रिवील करने की बात कर रहा है। तो कोई इन दोनों के बीच क्या चल रहा है? ये जानना चाहता है। कुछ फैंस तो ये भी अंदाजा लगा रहे हैं कि जल्द ही एली अवराम और आशीष चंचलानी किसी म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं। अब ये दोनों कब खुलकर लोगों को सच बताएंगे? ये तो बस यही जानते हैं।

First published on: Jul 16, 2025 03:47 PM

संबंधित खबरें