---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘The Bads of Bollywood’ से छा गए आर्यन खान, खत्म हो जाएंगे एपिसोड लेकिन नहीं भरेगा मन

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने 'The Bads Of Bollywood' वेब सीरीज के जरिए निर्देशन में धमाकेदार एंट्री की है. 18 सितंबर को रिलीज हुई इस सीरीज को दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. कहानी, एक्शन, सस्पेंस और इमोशन्स से भरपूर यह सीरीज गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 20, 2025 00:03
The Bads Of Bollywood
The Bads Of Bollywood

आर्यन खान ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को बिलाल और मानव के साथ जो लिखा और फिर जो डायरेक्ट किया है, हर एपिसोड में एंटरटेनमेंट का तूफान है. आप एक्सपेक्ट ही नहीं कर सकते कि आगे क्या होने वाला है. पहले एपिसोड में ही प्रिमाइस सेट हो जाता है कि आसमान सिंह, आउटसाइडर स्टार है, जिसे फ्रेडी सोडावाला 3 फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट में फंसाने को रेडी है और मूवी माफिया करण जौहर को रनवीर सिंह के धोखा देने के बाद एक 100 करोड़ की फिल्म का हीरो खोजना है.

न्यूकमर स्टार्स के राउंड टेबल वाले ड्रामे में आर्यन ने जो राजीव मसंद पर टैग कसा है, वो कमाल का है. आसमान और करिश्मा की जो राउंड टेबल वाली डिबेट होती है, वो पूरी अन्नया और सिद्धांत के वायरल राउंडटेबल इंटरव्यू से इंस्पायर्ड है. पहले ही एपिसोड में आर्यन ने ड्रग्स के चक्कर में बॉलीवुड को शिकार बनाने वाले ऑफिसर पर जो निशाना साधा है, वो पर्सनल है.

---विज्ञापन---

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में समझ लीजिए कि आप इंडस्ट्री को देख रहे हैं. रनवीर सिंह का करण जौहर के सामने पैर टूटने वाला ड्रामा बहुत मजेदार है. जिस तरह से आमिर खान और राजामौली के बीच इडली-सांभर और वड़ा को लेकर जो डिस्कशन है, वो कमाल का हिलैरियस है, भाई ये सिर्फ आर्यन खान के बूते की बात है. बादशाह की एंट्री और चाचा अवतार सिंह का कैमियो बेहतरीन है. घंटे के बादशाह की लाइन वहां से शुरु होकर, जो किंग खान के साथ 6वें एपिसोड तक जाती है, राइटिंग पर काम बेहतरीन तरीके से किया गया है.

इंडस्ट्री में इंटीमेट सीन के लिए इंटीमेसी कोच के तौर पर इमरान हाशमी को लाने का आईडिया मास्टर स्ट्रोक है और ये पूरा सेक्वेंस – इमरान हाशमी के फैन्स के लिए एक ट्रीट है. पैपराजी और स्टार्स के बीच होने वाली तकरार चेज, ऐसा लगता है कि पूरी इंडस्ट्री को आप इस कहानी में देख रहे हैं और यकीन मानिए हम फिल्म इंडस्ट्री को क्लोज़ली ऑब्जर्व करते हैं, ये सब कुछ होता है.

इन सब के बीच गफ़ूर बनकर अरशद वारसी की एंट्री, अंडरवर्ल्ड वाला चक्कर हर एपिसोड में आपको तीन सार बेहतरीन सरप्राइज मिलते हैं और साथ में गाने, जो सीरीज के नरेटिव को आगे बढ़ाता है, दिलजीत दोसांझ का गाना कमाल का है. रिफरेंसेज जिसमें बॉबी देओवोल का किरदार, कई जगह पर लगता है कि शाहरुख खान को खुद प्ले कर रहा है. यहां गौरी खान के इंटीरियर का भी जिक्र है. करिश्मा की बर्थडे पार्टी में सलमान खान बस आएं हैं, मगर क्या कमाल का प्रेजेंटेशन है. इन सब कैमियोज के बीच एक कमाल की लव स्टोरी भी चल रही है आसमान और करिश्मा की, और फिर ऐसा ट्विस्ट आता है कि आपके दिमाग के फ्यूज उड़ जाएंगे.

सिनेमैटोग्राफ़ी, बैकग्राउंड स्कोर, सीरीज का पेस – सब कुछ एकदम परफेक्ट और फिर स्टार्स की परफॉरमेंस, जैसे सबने जान लगा दी है. लक्ष्य तो फुल सुपरस्टार मोड हैं, राघव जुयाल की कॉमेडी आपके लिए ट्रीट है, सहर बांबा खूबसूरत और बेहतरीन परफॉर्मर हैं, आन्या सिंह ने मैनेजर के कैरेक्टर का रिफरेंस प्वाइंट सेट कर दिया है. मनोज पाहवा को देखकर आप बस मुस्कुराने वाले हैं. मोना सिंह की परफॉरमेंस टॉप-नॉच है। गौतमी कपूर ने स्टार वाइफ़ का छोटा, लेकिन असरदार काम किया है।.

रजत बेदी ने जयराज के तौर पर माहौल जमा दिया है. और बॉबी देओल शानदार, ये एनिमल के अबरार के बाद बॉबी की सबसे कमाल की परफॉरमेंस है. द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड नेटफ्ल्किस की सबसे बेहतरीन एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, और बॉलीवुड के फुल पैकेज वाली सीरीज है.

मस्ट वॉच – 4 स्टार

First published on: Sep 19, 2025 11:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.