TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘कौन तूझे यूं प्यार करेगा…’, अरमान मलिक ने ‘बिग बॉस 19’ में अमाल के लिए गाया गाना; भाईचारा देख रोया पूरा घर

Bigg Boss 19 में इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले नजर आ रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में अमाल मलिक के भाई अरमान मलिक ने शो में एंट्री की. चलिए आपको भी बताते हैं अरमान के आने से घर का माहौल कैसा हुआ?

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 20, 2025 09:44
armaan malik entered Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते फैमिली वीक देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले एक-एक करके घर में एंट्री कर रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में अमाल मलिक के भाई और बॉलीवुड के स्टार सिंगर अरमान मलिक ने घर में एंट्री की. अरमान मलिक के घर में आने से ही बिग बॉस के घर का माहौल खुशनुमा हो गया. अरमान से पहले घर में अशनूर कौर के पापा, कुनिका सदानंद के बेटे-पोतियां, गौरव खन्ना की पत्नी और फरहाना भट्ट की मम्मी नजर आ चुकी हैं. अब अरमान के साथ-साथ प्रणित के भाई पराग ने भी घर में एंट्री की है. अमाल के भाई अरमान ने अमाल के लिए गाना गाते हुए घर में एंट्री की.

अरमान ने भाई के लिए गाया गाना

अरमान मलिक ने लेटेस्ट एपिसोड में घर में एंट्री की. इस दौरान अरमान ‘कौन तूझे यूं प्यार करेगा’ गाना गाते हुए घर में आए. ये गाना अरमान मलिक ने अपने भाई अमाल मलिक के लिए डेडिकेट किया. अरमान को घर में देखते ही अमाल अपने आंसू रोक नहीं पाए और अरमान को गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगे. दोनों का भाईचारा देख बाकी कंटेस्टेंट्स की आंखें भी नम हो गईं और सब दोनों भाइयों को देखते ही रह गए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘मम्मी ने पापा को नहीं भेजा…’, प्रणित के भाई ने कुनिका के लिए क्यों कही ये बात?

---विज्ञापन---

तान्या के बारे में की बात

अरमान मलिक ने घर में एंट्री करने के दौरान अमाल को गेम के बारे में भी बताया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें अरमान तान्या मित्तल के बारे में अमाल से बातें करते नजर आ रहे हैं. तान्या ने एक बार शो में अमाल को राजू-काजू दो भाइयों की कहानी सुनाई थी. इस पर अरमान ने बात करते हुए कहा कि तान्या हम दोनों भाइयों में फूट लाने की कोशिश कर रही थी. जिसके बाद अमाल भी कहते हैं कि तान्या जो बोलती है वो बकवास ही होता है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: घरवालों से भी ज्यादा एंटरटेनिंग निकलीं फरहाना की मम्मी, आते ही अमाल की बोलती की बंद

घरवालों के लिए अरमान की खास परफॉर्मेंस

वहीं बिग बॉस ने अरमान मलिक के आने से सुरों का जादू भी बिखरता नजर आया. बिग बॉस ने घरवालों के लिए बोनफायर की अरेंजमेंट की और इस दौरान अरमान मलिक ने अपने गानों से घरवालों को एंटरटेन भी किया. सोशल मीडिया पर लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें घरवाले बोनफायर का मजा लेते हुए अरमान मलिक की सिंगिंग को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. 

First published on: Nov 20, 2025 09:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.