Arjun Kapoor Recall Depression: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में वह विलेन के किरदार में नजर आए हैं। इस बीच मलाइका अरोड़ा के साथ उनके ब्रेकअप की खबरें भी गॉसिप गलियारों में आए दिन सुनने को मिल जाती हैं। भले ही अर्जुन और मलाइका ने अपने ब्रेकअप पर कभी खुलकर बात नहीं की हो लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है। हालिया इवेंट में एक्टर ने अपने अकेलेपन पर बात की। उन्होंने उस दौर को याद किया जब वह अकेलेपन से जूझ रहे थे। यह वक्त उनकी जिंदगी में तब आया था जब उनकी मां की मौत हो गई थी और उनकी बहन भी पढ़ाई के लिए घर से दूर थीं।
अकेलेपन की चुनौतियों को याद किया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब अर्जुन कपूर से पूछा गया कि फिल्म में उन्होंने अपने किरदार पर कैसे फोकस किया जबकि वह ब्रेकअप और माइल्ड डिप्रेशन से जूझ रहे थे? इस पर बात करते हुए एक्टर ने बताया कि उन्होंने थेरेपी का सहारा लिया।
एक्टर ने अकेलेपन की चुनौतियों के बारे में खुलकर बात करते हुए बताया कि मां की मौत और बहन अंशुला कपूर के पढ़ाई के चलते घर से बाहर जाने के बाद वह अकेलापन झेल चुके हैं। अर्जुन ने कहा कि साल 2014 में जब उनका करियर आगे की तरफ बढ़ रहा था, उस वक्त वह अकेलेपन से जूझ रहे थे। हालांकि वह इससे बाहर निकले।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: करणवीर के लिए ‘पनौती’ बनी ये कंटेस्टेंट, एक सेकेंड में छिन गई हाथ आई पावर?
सेल्फ केयर पर दिया जोर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन कपूर ने सेल्फ केयर पर जोर देते हुए कहा, ‘मुझे शायद खुद पर ध्यान देने की जरूरत थी। मैं इसे स्वार्थ नहीं समझता हूं लेकिन सेल्फिश को गलत तरीके से देखा जाता है। ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ अकेला था या कुछ और वजह थी।
उस वक्त सिर्फ मेरी जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा था। मेरे रिलेशनशिप और जिंदगी में काफी उथल-पुथल मची हुई थी।’ अर्जुन ने कहा कि इन चीजों पर बात करना काफी ट्रिकी है क्योंकि चीजें जैसी हैं, वह सबकी उसी तरह से इज्जत करते हैं।
साल 2019 से कर रहे थे डेट
अर्जुन ने आगे कहा, ‘चाहे आप किसी रिश्ते में हों या नहीं इसके बारे में बात करना मुश्किल होता है क्योंकि चीजें जैसी हैं, उनकी रिस्पेक्ट करना जरूरी होता है। इसकी डिटेल देना सही नहीं है लेकिन मैं कभी भी दो चीजों को साथ नहीं रखना चाहता हूं।’ एक्टर का कहना है कि जिंदगी की शुरुआत में जो मुद्दे थे वो आज उनसे रिलेटेड नहीं हैं।
बता दें कि अर्जुन कपूर ने यह बातें तब की हैं, जब वह मलाइका अरोड़ा से अलग हो चुके हैं। जाहिर है कि दोनों ने साल 2019 से डेटिंग शुरू की थी। दोनों साथ में घूमने और फोटो शेयर करने का एक मौका नहीं छोड़ते थे लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं।










