---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मेरी लाइफ ने उसे पा लिया…’, Arjun Kapoor बहन अंशुला के लिए हुए इमोशनल, पोस्ट हुआ वायरल

Arjun Kapoor Emotional For Anshula Kapoor: अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए छोटी बहन अंशुला कपूर को सगाई की बधाई दी है। इस दौरान वह इमोशनल भी हो गए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 4, 2025 08:51
Arjun Kapoor Emotional For Anshula Kapoor
अर्जुन कपूर बहन अंशुला कपूर के लिए इमोशनल हुए। Photo Credit- Instagram

Arjun Kapoor Emotional For Anshula Kapoor: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का जब से मलाइका अरोड़ा के साथ ब्रेकअप हुआ है, उनके फैंस की उन्हें लगातार सिंपैथी मिल रही है। खैर ये बात भी सच है कि अब दोनों ही इस फेज से बाहर निकल चुके हैं और अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। इस बीच अर्जुन की बहन अंशुला कपूर ने भी अपनी लाइफ के चैप्टर को आगे बढ़ा दिया है। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ सगाई कर ली है। अपनी छोटी बहन के लिए अर्जुन कपूर बेहद खुश हैं और इमोशनल हो गए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनकी खुशी साफतौर पर देखी जा सकती है।

अर्जुन कपूर ने बहन पर लुटाया प्यार

अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर छोटी बहन अंशुला कपूर की सगाई वाले मोमेंट को शेयर किया है। इसी के साथ इमोशनल कर देने वाली पोस्ट लिखी है। एक्टर ने दिल में बहन के लिए भरे प्यार को पोस्ट में जताते हुए लिखा, ‘मेरी लाइफ ने उसे हमेशा के लिए पा लिया है। आप दोनों के लिए हमेशा खुशियों की कामना @anshulakapoor @rohanthakkar1511। आज मां की थोड़ी सी याद आई। आप दोनों को प्यार।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Anshula kapoor ने बॉयफ्रेंड के साथ की सगाई, कौन हैं कपूर फैमिली के होने वाले दामाद?

---विज्ञापन---

जाह्नवी कपूर ने भी जाहिर की खुशी

उधर बड़ी बहन अंशुला कपूर की सगाई पर छोटी बहन जाह्नवी कपूर भी गदगद नजर आईं। उन्होंने इंस्टा स्टोरी के जरिए दोनों को बधाई देते हुए लिखा, ‘मेरी बहन की इंगेजमेंट हो चुकी है। अच्छे के लिए सबसे अच्छा @anshulakapoor @rohanthakkar1511’ इसके अलावा खुशी कपूर ने लिखा, ‘आप दोनों को प्यार… मेरी बहन की शादी होने वाली है।’ इसी के साथ में उन्होंने रोने वाले इमोजी शेयर किए हैं।

अंशुला कपूर ने शेयर की तस्वीरें

गौरतलब है कि अंशुला कपूर पिछले काफी साल से रोहन ठक्कर को डेट कर रही हैं। रोहन स्क्रिप्ट राइटर हैं और दोनों की मुलाकात एक ऐप के जरिए हुई थी। सगाई की तस्वीरों को खुद अंशुला कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके बाद से उन्हें फैंस की बधाई मिल रही है।

First published on: Jul 04, 2025 08:51 AM

संबंधित खबरें