---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Arbaaz Khan की वाइफ Ssura Khan बनने वाली हैं मां? वायरल हो रहे वीडियो से लगीं अटकलें

क्या सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान माता-पिता बनने वाले हैं? फिलहाल ये सबसे बड़ा सवाल है क्योंकि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे ये अटकलें लगाई जा रही हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 15, 2025 21:54
Arbaaz Khan-Ssura Khan Expecting Their Child?
Arbaaz Khan-Ssura Khan Expecting Their Child?

बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दिसंबर 2023 में उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी रचाई थी और अब खबरें हैं कि ये कपल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के बाद से फैंस इस बात की अटकलें लगा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के माता-पिता बनने को लेकर अब दावा किया जा रहा है।

मेटरनिटी क्लिनिक के बाहर दिखे अरबाज-शूरा

‘पिंकविला’ के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। मंगलवार को मुंबई के एक मेटरनिटी क्लिनिक के बाहर अरबाज और शूरा को साथ देखा गया। जैसे ही दोनों वहां पहुंचे, कैमरे उनकी ओर घूम गए और कुछ ही देर में उनका वीडियो इंटरनेट पर छा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि अरबाज शूरा का पूरा ख्याल रखते हुए नजर आ रहे हैं और उनके साथ धीरे-धीरे चलते दिख रहे हैं। इस खास अंदाज ने फैंस को शक करने पर मजबूर कर दिया कि क्या कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाला है। हालांकि अभी इस बात को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

पहले भी आ चुकी हैं खबरें 

गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले भी ईद के एक जश्न में जब ये जोड़ी साथ में नजर आई थी, तब भी फैंस ने शूरा के लुक को देखकर कयास लगाए थे कि वो प्रेग्नेंट हो सकती हैं। हालांकि तब इस बात पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई, लेकिन अब मेटरनिटी क्लिनिक के विजिट ने इन कयासों को और हवा दे दी है। अभी तक अरबाज या शूरा की ओर से इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस की निगाहें अब उनके हर कदम पर टिकी हुई हैं।

अरबाज की पर्सनल लाइफ फिर चर्चा में

बात करें अरबाज खान की निजी जिंदगी की, तो वो पहले मलाइका अरोड़ा के साथ शादीशुदा थे और दोनों का एक बेटा भी है- अरहान खान। अरहान अब यूट्यूब पर अपना पॉडकास्ट होस्ट करते हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अरबाज और मलाइका का रिश्ता भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन दोनों अपने बेटे की परवरिश में बराबरी से जुड़ाव रखते हैं। मलाइका अरबाज से अलग होने के बाद एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही थीं, जबकि अरबाज ने शूरा के साथ नया जीवन शुरू किया है।

ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार

वायरल वीडियो के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस बधाइयों की बारिश कर रहे हैं। हालांकि आधिकारिक पुष्टि ना होने के चलते अभी सब कुछ अटकलों पर ही टिका है। कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, ‘क्या गुड न्यूज़ आने वाली है?’ तो किसी ने लिखा, ‘अरहान को मिलने वाला है छोटा भाई या बहन।’

यह भी पढ़ें: गानों में AI के इस्तेमाल पर भड़के म्यूजिक कंपोजर AR Rahman, बोले- ये तो पागलपन है

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 15, 2025 09:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें