Shura Khan-Salman Khan Dance: बॉलीवुड अभिनेता
अरबाज खान और सलमान खान के भाई ने बीते दिन यानि 24 दिसंबर को शूरा संग अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है। अरबाज और शूरा ने बहन अर्पिता खान के घर में निकाह किया, जिसमें भाई सलमान खान से लेकर बेटा अरहान भी शामिल हुआ। शादी के बाद सामने आई पहली तस्वीरों में दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं। शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भाईजान यानि सलमान खान, शूरा के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।
जमकर हुआ डांस
खान परिवार में इस वक्त जश्न का माहौल है। इस परिवार के चिराग ने दूसरा निकाह रचा लिया है, जिससे घर के लोग खुश नजर आ रहे हैं। अरबाज के इस फंक्शन में सलमान खान भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नई भाभी शूरा के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं। वीडियो में अरहान खान भी सलमान खान के साथ 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह 'लेके प्रभु का नाम' गाने पर भी डांस करते दिखे।
https://www.instagram.com/reel/C1QCm9BsWPP/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6a09ab6e-1c4d-4bbe-a2d2-1a16ad3f6b5e
यह भी पढ़ें: बेगम Shura Khan की आंखों में खोए Arbaaz Khan, शादी की तस्वीरों में दिखा नूरानी अंदाज
बेटे ने भी शादी में लगाए ठुमके
शादी में सलमान खान पठानी सूट में नजर आए थे। पापा की शादी में बेटा अरहान भी काफी खुश था। इस वीडियो में सलमान और अरहान शूरा के साथ डांस कर रहे हैं। इसके अलावा अरहान ने पापा और नई अम्मी शूरा के साथ फोटोज भी क्लिक कराई हैं। इसके अलावा अरहान का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह केक कटिंग सेरेमनी के दौरान शूरा के साथ खड़े हुए नजर आ रहे थे।
https://www.instagram.com/reel/C1QCSb9MLyu/?utm_source=ig_embed&ig_rid=56ceb6f7-3ff4-496d-bfdc-a65ee8152ce1
नई भाभी संग सलमान का बॉन्ड
इस वक्त खान परिवार बहुत एक्साइटेड और खुश है। नई भाभी के साथ सलमान का बॉन्ड देखकर फैंस भी काफी खुश हो रहे हैं। शादी में सलमान के स्वैग पर फैंस भी फिदा हो गए हैं। बता दें कि शूरा मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनके साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करके अरबाज काफी खुश हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=Cg-AmlHac3A
Shura Khan-Salman Khan Dance: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और सलमान खान के भाई ने बीते दिन यानि 24 दिसंबर को शूरा संग अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है। अरबाज और शूरा ने बहन अर्पिता खान के घर में निकाह किया, जिसमें भाई सलमान खान से लेकर बेटा अरहान भी शामिल हुआ। शादी के बाद सामने आई पहली तस्वीरों में दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं। शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भाईजान यानि सलमान खान, शूरा के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।
जमकर हुआ डांस
खान परिवार में इस वक्त जश्न का माहौल है। इस परिवार के चिराग ने दूसरा निकाह रचा लिया है, जिससे घर के लोग खुश नजर आ रहे हैं। अरबाज के इस फंक्शन में सलमान खान भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नई भाभी शूरा के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं। वीडियो में अरहान खान भी सलमान खान के साथ ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह ‘लेके प्रभु का नाम’ गाने पर भी डांस करते दिखे।
यह भी पढ़ें: बेगम Shura Khan की आंखों में खोए Arbaaz Khan, शादी की तस्वीरों में दिखा नूरानी अंदाज
बेटे ने भी शादी में लगाए ठुमके
शादी में सलमान खान पठानी सूट में नजर आए थे। पापा की शादी में बेटा अरहान भी काफी खुश था। इस वीडियो में सलमान और अरहान शूरा के साथ डांस कर रहे हैं। इसके अलावा अरहान ने पापा और नई अम्मी शूरा के साथ फोटोज भी क्लिक कराई हैं। इसके अलावा अरहान का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह केक कटिंग सेरेमनी के दौरान शूरा के साथ खड़े हुए नजर आ रहे थे।
नई भाभी संग सलमान का बॉन्ड
इस वक्त खान परिवार बहुत एक्साइटेड और खुश है। नई भाभी के साथ सलमान का बॉन्ड देखकर फैंस भी काफी खुश हो रहे हैं। शादी में सलमान के स्वैग पर फैंस भी फिदा हो गए हैं। बता दें कि शूरा मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनके साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करके अरबाज काफी खुश हैं।