---विज्ञापन---

दिलीप कुमार से ‘अल्लाह रक्खा’ कैसे बने AR Rahman? 30 साल बाद पत्नी ने लिया तलाक

Musician AR Rahman Divorce News: एआर रहमान के तलाक की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। इसी बीच आपको उनके धर्म बदलने की कहानी के बारे में बताते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 19, 2024 22:53
Share :
AR Rahman
AR Rahman

Musician AR Rahman Divorce News: ऑस्कर विनिंग संगीतकार और सिंगर एआर रहमान के तलाक की खबर ने उनके फैंस को गहरा झटका दे दिया है। उनकी पत्नी ने शादी के 30 साल बाद पति से अलग होने का फैसला किया है। उनके वकीस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए दोनों के अलग होने का कारण भी बताया है। इसी बीच आपको बताते हैं आखिर ए आर रहमान ने क्यों अपना धर्म बदल लिया था।

---विज्ञापन---

दिलीप कुमार से ‘अल्लाह रक्खा’ कैसे बने रहमान?

ए आर रहमान का आज पूरी दुनिया में संगीत की दुनिया के शीर्ष संगीतकारों में लिया जाता है, उनका जन्म 6 जनवरी 1966 को चेन्नई में हुआ था। बहुत कम लोग जानते हैं कि एआर रहमान का असली नाम दिलीप कुमार था, लेकिन एक सूफी संत के कहने पर उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया और अपना नाम बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान रख लिया। उनका ये सफर न सिर्फ व्यक्तिगत था, बल्कि एक नई पहचान के साथ उन्होंने संगीत की दुनिया में अपना कदम रखा, जो आज दुनिया के बेहतरीन म्यूजिशियन में शुमार हैं।

आर्थिक तंगी में गुजरा बचपन

रहमान के पिता आर के शेखर मलयाली फिल्मों में संगीतकार थे। हालांकि रहमान का बचपन संघर्षों से भरा था। महज नौ साल की उम्र में अपने पिता को खोने के बाद उनके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि घर के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स तक बेचने पड़े थे। लेकिन इन मुश्किलों ने रहमान को तोड़ने के बजाय और भी मजबूत किया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ARR (@arrahman)

जब रहमान 11 साल के थे, तब उन्होंने अपने बचपन के दोस्त शिवमणि के साथ ‘रहमान बैंड रुट्स’ में सिंथेसाइजर बजाना शुरू किया। साथ ही उन्होंने चेन्नई के फेमस बैंड ‘नेमेसिस एवेन्यू’ की भी स्थापना की। उनके संगीत की छवि तब और भी निखरी जब उन्हें लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज से स्कॉलरशिप मिली। वहां उन्होंने पश्चिमी शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त की, जो उनके संगीत की विविधता और गहराई का कारण बनी।

कब मिला रहमान को पहला ब्रेक?

संगीत में अपनी शुरुआत के बाद रहमान को अपना पहला ब्रेक साल 1992 में फिल्म निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म ‘रोजा’ से मिला। इस फिल्म के संगीत ने रहमान को रातोंरात स्टार बना दिया। अपनी पहली ही फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद रहमान ने अपनी शानदार संगीत शैली से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक एक अमिट छाप छोड़ी।

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही Pushpa 2 ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, Allu Arjun की फिल्म बनेगी साल की सबसे बड़ी ओपनर?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 19, 2024 10:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें