---विज्ञापन---

Anushka Sharma-Virat Kohli के बेटे Akaay की नहीं इंटरनेट पर वायरल फोटो, बहन ने बताया सच

Anushka-Virat Son Photo Viral: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई, जिसको लेकर दावा किया गया कि ये फोटो अनुष्का और विराट के बेटे अकाय की है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 25, 2024 21:55
Share :
Anushka Sharma, Virat Kohali
Anushka Sharma, Virat Kohali

Anushka-Virat Son Photo Viral: बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं बल्कि उनके बच्चे भी खूब चर्चा में रहते हैं। फिर चाहे वो किसी भी स्टार के बच्चे हों। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई, जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के बेटे अकाय की बताया गया। हालांकि अब इंटरनेट पर वायरल हुई इस फोटो का सच सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि आखिर वायरल फोटो के पीछे की सच्चाई क्या है?

भावना कोहली ढींगरा ने बताया सच

दरअसल, जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो को लेकर दावा किया गया कि ये फोटो ‘अकाय कोहली’ की है, तो हलचल बढ़ गई। हालांकि, अब विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढींगरा ने इस फोटो का सच बता दिया है। जी हां, भावना कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर वायरल फोटो ‘अकाय’ के होने वाले दावे को खारिज किया है।

---विज्ञापन---

भावना ने शेयर किया पोस्ट

भावना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की और लिखा कि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वो अकाय की है, लेकिन वायरल हो रही फोटो अकाय की नहीं है बल्कि विराट और अनुष्का के दोस्त की बेटी की है, जिसे अकाय समझा जा रहा है।

Akaay viral photo

Akaay viral photo

इंटरनेट के सभी दावे निकले झूठे

भावना ने कहा कि फोटो में नजर आ रहा बच्चा अकाय नहीं है, थैंक्स…। जैसे ही सोशल मीडिया पर भावना का पोस्ट सामने आया, तो वायरल हो रही फोटो को किए जाने वाले सभी दावे झूठे साबित हो गए और सच सामने आ गया कि इंटरनेट पर वायरल हो रही फोटो अकाय की नहीं है।

---विज्ञापन---

अकाय और वामिका की फोटो

गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अभी तक अपने दोनों बच्चों में से किसी का फेस रिवील नहीं किया है। दोनों ही अपनी बच्चों की प्राइवेसी को लेकर बहुत सीरियस रहते हैं और अक्सर कपल को पैपराजी को भी दोनों के बच्चों की फोटो या वीडियो ना लेने के लिए कहते सुना जाता है।

विराट के बर्थडे पर अनुष्का ने किया था पोस्ट

हालांकि, समय-समय पर कपल अपने बच्चों के साथ फोटो शेयर करता है, जैसा हाल ही में विराट के जन्मदिन पर अकाय और वामिका की फोटो को अनुष्का ने शेयर किया था, लेकिन इस फोटो में एक्ट्रेस ने दोनों का ही फेस रिवील नहीं किया था।

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ के Abhishek Verma जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 25, 2024 09:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें