आज पूरे देश में विराट कोहली के चर्चे हो रहे हैं। सभी क्रिकेट लवर्स के दिल आज टूटे हुए हैं और हर कोई इमोशनल है। सोशल मीडिया पर जिसे देखों वो विराट के लिए पोस्ट शेयर कर रहा है। विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी के दिल भारी कर दिए। वो पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे और अब उनकी कमी टेस्ट मैच में भी खलने वाली है। ये सोचकर विराट के सभी फैंस उदास हो गए हैं। इसी बीच अब विराट की पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का पोस्ट सामने आया है।
अनुष्का ने विराट के नाम लिखा पोस्ट
अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने के बाद ऐसी अटकले चल रही थीं कि अनुष्का विराट से गुस्सा हैं। इन दोनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके बाद अब अनुष्का ने एक पोस्ट शेयर कर न सिर्फ इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है, बल्कि अपने पति के लिए एक बेहद इमोशनल नोट भी लिखा है। अनुष्का शर्मा का पोस्ट देखकर विराट कोहली के फैंस की आंखों में आंसू आ जाएंगे।
विराट के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने पर क्या बोलीं अनुष्का?
आपको बता दें, कुछ देर पहले अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ एक तस्वीर शेयर की है। ये फोटो पुरानी है और इसमें विराट टेस्ट क्रिकेट के कपड़ों में अनुष्का के साथ मैदान में नजर आ रहे हैं। इस खूबसूरत याद को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, ‘वो रिकॉर्ड और माइलस्टोन्स के बारे में बात करेंगे, लेकिन मुझे वो आंसू याद आएंगे जो तुमने कभी नहीं दिखाए, वो लड़ाई जो किसी ने नहीं देखी और खेल के इस फॉर्मेट को तुमने जो अटूट प्यार दिया। मैं जानती हूं कि इन सबने तुमसे कितना कुछ लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद, तुम थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर वापस आए और इन सबके बीच तुम्हें इवॉल्व होते देखना एक प्रिविलेज रहा है।’
यह भी पढ़ें: Avneet Kaur ने Tom Cruise संग ली मास्टरक्लास? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर बताई सच्चाई
विराट की अनसुनी स्ट्रगल पर अनुष्का का खुलासा
अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा, ‘किसी तरह, मैंने हमेशा सोचा था कि तुम सफेद कपड़ों में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लोगे, लेकिन तुमने हमेशा अपने दिल की सुनी है और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं मेरे प्यार, तुमने इस अलविदा का हर हिस्सा कमाया है।’ अब अनुष्का शर्मा का ये पोस्ट फैंस को इमोशनल कर रहा है। फैंस एक्ट्रेस को पोस्ट को पसंद कर रहे हैं और कमेंट में कपल पर प्यार लुटा रहे हैं।