Bigg Boss 17 Anurag Dobhal Eviction: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में बीती रात न्यू सेलिब्रेशन देखने को मिला। इसी बीच शो में कंटेस्टेंट्स की गिनती भी कम हो गई। जो लोग कुछ खास योगदान नहीं दे पा रहे थे कल उन्हें बिग बॉस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। डबल एलिमिनेशन में रिंकू और नील भट्ट (Neil Bhatt) शो से आउट हो गए। वहीं, अब जो खबर सामने आ रही है उससे फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है। अब इस शो से एक मशहूर कंटेस्टेंट के बाहर होने की रूमर्स सामने आ रही हैं। अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि वो बिग बॉस 17 से एविक्ट हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधेंगे Rakul Preet और Jackky Bhagnani, वेडिंग डेट आई सामने
क्या बिग बॉस से आउट हुए अनुराग?
काफी समय से ऐसे चर्चे सोशल मीडिया पर सुनाई दे रहे हैं कि मेकर्स किसी भी तरह शो से अनुराग को निकालना चाहते हैं। हालांकि, हर बार वो नाकाम हो जाते हैं। वहीं, उनकी फैन फॉलोइंग इतनी स्ट्रांग है कि गेम न खेलने के बावजूद उनकी वोटिंग्स पर कोई असर नहीं पड़ता। वो नॉमिनेशन से हर बार फैंस की वजह से बच जाते हैं। लेकिन अब लगता है फाइनली मेकर्स ने बाबू भैया को शो से निकालने का तरीका ढूंढ लिया है। अब मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि वो शो से बाहर हो चुके हैं।
SAD END TO 2023😭 #AnuragDobhal has been all around us during GOOD NIGHT posts, His absense will be deeply felt by us whenever we go to sleep without wishing everyone GOOD NIGHT😭
---विज्ञापन---Bidding FINAL GOODBYE to the G.O.A.T #BabuBhayya
THIS IS LAST TRIBUTE TO HIM😭 MISS YOU 🥲🤡 pic.twitter.com/DOQjWQSpAz
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 31, 2023
एल्विश यादव ने किया खुलासा
ऐसे में अब एल्विश यादव (Elvish Yadav) का एक ट्वीट (X) सोशल मीडिया पर खूब खलबली मचा रहा है। उनके इस ट्वीट से कही न कही इन रूमर्स पर फैंस यकीन कर लेंगे। उन्होंने जो लिखा है उससे सच में ऐसा ही लग रहा है कि वो इस खबर पर मुहर लगा रहे हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले एल्विश ने अपने X पर लिखा था, ‘ऐसा क्यों लगता है कि बिग बॉस वाले अनुराग को किसी ना किसी तरह से निकालना चाह रहे हैं। पब्लिक वोट से तो पॉसिबल नहीं।’ अब इसे शेयर करते हुए उन्होंने दोबारा रिएक्ट किया है।
Waah Biggboss🙏🏻 https://t.co/jtU1KyRe7m
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) December 31, 2023
अब कौन जीतेगा शो?
अब एल्विश ने लिखा, ‘वाह बिग बॉस।’ इसी के साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया है। अब फैंस भी उनके इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वैसे अगर बाबू भैया शो से एविक्ट हुए तो उनके सभी फैंस का दिल टूट जाएगा। दरअसल, फैन फॉलिंग के आधार पर ऐसा ही लगा रहा है कि बिग बॉस 17 की ट्रॉफी को राइडर यानी अनुराग डोभाल के हाथ ही लगने वाली है। लेकिन इस बड़े ट्विस्ट के बाद पूरा गेम पलट जाएगा।