Anupamaa 3 October Written Update: भारतीय डेली सोप की दुनिया हमेशा दिलचस्प कहानियों और ट्विस्ट-टर्न के साथ दर्शकों को लुभाने की क्षमता के लिए जानी जाती हैं। ऐसा ही एक शो है जो हमेशा टॉप में बना रहता है और अपनी कहानी की वजह से लोगों का बेहद ध्यान आकर्षित कर रहा है वह शो है अनुपमा। अनुपमा के मंगलवार के एपिसोड में अनुज को बचाते वक्त समर की मौत हो जाती है। दरअसल घर की लाइट चली जाती है और अनुज कपाड़िया अंधेरे में अनुपमा के सामने खड़ा हो जाता है, तब अनुपमा कहती है कि आपने तो मुझे डरा ही दिया। इसके बाद अनुपमा को अपने बेटे की मौत का पता चलता है।
यह भी पढ़ें: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे Aamir Khan, आतंकी कसाब से जुड़ी फिल्म का बनेंगे हिस्सा!
मर जाएगा समर
इसके बाद धीरे-धीरे घर में लोगों की एंट्री होती है, लेकिन अनुपमा अपने बेटे समर को ढ़ूंढती है। बाद में उसको लगता है कि बेटे के साथ कुछ तो हुआ है, वह जोर-जोर से अपने बेटे को बुलाने लगती है। इसके बाद वनराज शाह उसको बताएगा कि तुम्हारे बेटे की मौत हो गई है, समर मर चुका है। यह सुनने के बाद अनुपमा तेजी से भागती हुई दरवाजे के बाहर तक जाती है और उसका पैर फिसल जाएगा और वह गिर जाएगी।
अनुज है समर की मौत का कारण!
इसके बाद अनुपमा को इस बात का सदमा लगेगा कि उसके बेटे समर की मौत हो गई है। वह काफी दिनों के बाद ठीक होगी, लेकिन बेटे की मौत का सदमा अभी भी उसे खाए जा रहा होगा। वह अनुज को समर की मौत का जिम्मेदार मानने लग जाती है। उसको लगता है कि उसके पति के कारण ही बेटे की मौत हुई है।
प्रोमो में क्या दिखाया
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही अनुपमा अपने पति के चेहरे को देखती है, वह अपने खोए हुए बेटे समर की यादों में डूब जाती है। इस दौरान वह ऐसे शब्द बोलती है जिससे अनुज कपाड़िया स्तब्ध रह जाता है। अनुपमा कहती हैं, ‘जब भी मैं तुम्हें देखती हूं तो मुझे अपना खोया हुआ बेटा याद आ जाता है।’