---विज्ञापन---

Anupamaa से एक और किरदार ने मोड़ा मुंह, क्या शो की TRP पर पड़ेगा असर?

Anupamaa: टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' से एक और किरदार ने अलविदा कह दिया है। इसके पहले भी शो के मेन किरदार शो छोड़ चुके हैं। आइए जानते हैं कि अब किसने शो को अलविदा कहा है। साथ ही ये कि क्या इसका असर शो की टीआरपी पर पड़ेगा।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 3, 2024 20:18
Share :
Anupamaa, anuj kapadia
Anupamaa, anuj kapadia

Anupamaa: टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ बीते कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है। शो को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं। हाल ही में शो से ‘वनराज और काव्य’ ने मुंह मोड़ लिया और शो को अलविदा कह दिया। अब फिर से शो के फैंस को तगड़ा झटका लगा है। जी हां, टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ से एक और लीड एक्टर ने अलविदा कह दिया है। जैसे ही ये खबर आई, तो शो के फैंस मायूस हो गए। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस बार शो से कौन गया है? तो आइए जानते हैं…

अब किसने छोड़ा ‘अनुपमा’?

दरअसल, शो में 15 साल का लीप आया है और इस लीप के बाद से ही शो में अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना नजर नहीं आ रहे हैं। अनुज का शो में नजर ना आना कई सवाल खड़े कर रहा है। इतना ही नहीं बल्कि बल्कि लोगों को तो लग रहा है कि उन्होंने भी शो छोड़ दिया है। हालांकि अब गौरव ने खुद ही इस राज से पर्दा उठा दिया है।

---विज्ञापन---

क्या बोले अनुज?

गौरव ने कहा कि कई लोग मुझसे इसको लेकर सवाल कर रहे हैं। लोग मुझसे शो में मेरी वापसी को लेकर सवाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शो के प्रोड्यूसर राजन सर ने मेरे किरदार के लिए बात की थी और इसके लिए हमने दो महीने का वेट भी किया। उन्होंने कहा कि कहानी को तो आगे ले ही जाना था और इसके लिए इंतजार भी करने का कोई मतलब नहीं था, इसलिए अब खुद के लिए मुझे कुछ बड़ा तलाश करने का समय आ गया है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by 𝙼𝚊𝙰𝚗×𝚂𝚊𝚛𝚊’𝚜 ….. 🦚🎄 (@maanxblessings)

मैं सबका धन्यवाद करता हूं- अनुज

हालांकि इसकी वजह से अनुज पूरी तरह से बाहर नहीं हैं क्योंकि अगर कहानी की मांग तो मैं वापस भी आऊंगा और इसके लिए मुझे खुशी भी होगी। अनुज के कैमियो की प्लानिंग तीन महीने के रोल के हिसाब से की गई थी। उन्होंने बताया कि तीन साल तक चलने वाला मेरे करियर का हिस्सा बन गया। इस तरह से प्यार देने के लिए मैं सबका धन्यवाद करता हूं।

टीआरपी पर पड़ सकता है असर

गौरतलब है कि हाल ही में भी शो से दो मेन केरेक्टर ने शो छोड़ा है। ऐसे में अनुज के शो से बाहर होने पर इसका सीधा असर शो की टीआरपी पर पड़ सकता है। जी हां, अब शो की आने वाली टीआरपी ही बताएगी कि क्या वो वैसे ही जा रही है या शो के किरदार जाने की वजह से इस पर असर पड़ा है।

यह भी पढ़ें- Salman Khan की सिक्योरिटी पर ‘शेरा’ का अपडेट, भाईजान के बॉडीगॉर्ड बोले- जो चीजें नहीं होनी चाहिए…

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 03, 2024 08:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें