---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

YRKKH में लीड रोल निभाएंगी रुपाली गांगुली? ‘अनुपमा’ के बीच दिखेगा नया अवतार!

रुपाली गांगुली पिछले कई साल से 'अनुपमा' के जरिए टीवी की दुनिया पर राज कर रही हैं। अब नया अपडेट आया है कि एक्ट्रेस राजन शाही के दूसरे शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लीड करती हुईं नजर आएंगी।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 1, 2025 16:30
anupamaa actress rupali ganguly join yeh rishta kya kehlata hai play lead
Rupali Ganguly File Photo

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का टीवी शो ‘अनुपमा’ दर्शकों का पिछले कई साल से मनोरंजन कर रहा है। शो में तीन बार लीप आ चुका है। इसके अलावा कई किरदारों को रिप्लेस भी किया गया। इसके बावजूद यह शो दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। इस बीच लेटेस्ट अपडेट है कि रुपाली गांगुली राजन शाही के दूसरे शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मुख्य किरदार निभाती हुईं नजर आ सकती हैं। जाहिर है कि रुपाली पहले भी YRKKH का हिस्सा बन चुकी हैं। वह एक क्रॉसओवर इवेंट के दौरान दिखाई दी थीं।

नए किरदार में नजर आएंगी रुपाली गांगुली

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस रुपाली गांगुली जल्द ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आएंगी। सूत्र बताते हैं कि एक्ट्रेस शो में ड्रामा और अप्रत्याशित ट्विस्ट का वादा करती हैं। वह अपने नए किरदार के साथ इस शो में नजर आएंगी। फिलहाल इस पर कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

---विज्ञापन---

सूत्र बताते हैं कि रुपाली गांगुली की एंट्री ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काफी दिलचस्प होगा। इस खबर के बाद लोग जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि उनका किरदार लंबे समय से चल रहे YRKKH को फ्यूचर में किस तरह का आकार देगा? बड़ा सवाल ये भी है कि मेकर्स रुपाली गांगुली के लिए किस तरह का किरदार लाएंगे? वह कहानी को कैसे प्रभावित करेगा?

यह भी पढ़ें: आशिकी 3′ के सेट से कार्तिक आर्यन का वीडियो लीक, हाथ में गिटार, दिखा वायलेंट अवतार

पहले भी बन चुकी हैं YRKKH का हिस्सा

बता दें कि रुपाली गांगुली पहले भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक क्रॉसओवर इवेंट के दौरान शो में नजर आई थीं। अब अपडेट है कि वो ‘अनुपमा’ के अलावा YRKKH में भी नजर आएंगी। गौरतलब है कि बीच में रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ छोड़ने की खबरें भी आई थीं। उस वक्त कहा गया था कि शो की कहानी राही और प्रेम पर बेस्ड होगी। हालांकि बाद में यह खबरें महज अफवाह साबित हुईं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 01, 2025 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें