---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 का ऑफर इस एक्ट्रेस ने किया एक्सेप्ट, ‘अनुपमा’ की बेटी बन जीता था फैंस का दिल

Bigg Boss 19: 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस चांदनी भगवानानी अब सलमान खान के शो का हिस्सा बनने के लिए राजी हो गई हैं। एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस 19' को ऑफर को एक्सेप्ट कर ग्रीन सिग्नल दे दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Aug 14, 2025 18:32
Bigg Boss 19
'अनुपमा' एक्ट्रेस बनेंगी 'बिग बॉस 19' का हिस्सा? (Photo Credit- X)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ के लिए एक एक्ट्रेस का नाम फाइनल हो गया है। अब टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चांदनी भगवानानी ने सलमान खान के शो का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है। इस बार शो में बड़े-बड़े बदलाव हो रहे हैं। पहली बार कंटेस्टेंट्स का चुनाव खुद ऑडियंस करेगी। आज से JioHotstar ऐप पर वोटिंग लाइन भी खुल चुकी है। शहबाज बदेशा और पॉपुलर यूट्यूबर मृदुल तिवारी में से फैंस वोट करके किसी एक को इस में शो एंट्री दिलवाएंगे।

चांदनी भगवानानी ने एक्सेप्ट किया ऑफर

अब आज टीवी की 2 और एक्ट्रेस के नाम इस शो के लिए फाइनल हो गए हैं। अशनूर कौर को ‘बिग बॉस 19’ की कन्फर्म कंटेस्टेंट बताया जा रहा है और एक्ट्रेस चांदनी भगवानानी ने इस शो का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है। हालांकि, ये भी दावा किया जा रहा है कि फिलहाल वो कन्फर्म नहीं हुई हैं। एक्ट्रेस ने सिर्फ ऑफर को एक्सेप्ट किया है। हो सकता है कि अभी कुछ प्रोसेस बाकी हो। वैसे भी उनकी शो में एंट्री का फैसला तो मेकर्स नहीं, बल्कि फैंस करने वाले हैं। चांदनी भगवानानी कई हिट टीवी शोज में काम करती हुई नजर आ चुकी हैं। ऐसे में चांदनी भगवानानी की फैन फॉलोइंग भी अच्छी है।

---विज्ञापन---

आखिरी बार ‘अनुपमा’ में दिखी थीं चांदनी

चांदनी भगवानानी के इंस्टाग्राम पर 529 K फॉलोअर्स हैं। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी शो ‘कोई अपना सा’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने C.I.D., ‘कयामत’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘तेरे लिए’, ‘अमिता का अमित’, ‘झल्ली अंजलि के टूटे दिल की अमेजिंग स्टोरी’, ‘संतोषी मां’, ‘ये है आशिकी’, ‘महाकाली’, ‘संजीवनी’, ‘इमली’ और ‘अनुपमा’ में भी काम किया।आखिरी बार चांदनी भगवानानी को अनुपमा की बेटी के किरदार में ही देखा गया था।

यह भी पढ़ें: हिना खान ने कन्फर्म किया ‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट का नाम? ‘साथ निभाना साथिया’ के वायरल मीम से बटोरी सुर्खियां

अभी नहीं हुई ऑफिशियल अनाउंसमेंट

चांदनी भगवानानी ने दो फिल्मों में भी काम किया है। अब जल्द ही वो रियलिटी शो में भी नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी तक चांदनी भगवानानी या फिर मेकर्स ने ‘बिग बॉस 19’ में उनकी एंट्री पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। वहीं, फैंस इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। वोटिंग कर अब वो अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स चुन रहे हैं।

First published on: Aug 14, 2025 06:32 PM

संबंधित खबरें