आज 14 जून को मशहूर एक्ट्रेस किरण खेर का बर्थडे है। इस खास मौके पर फैंस से लेकर किरण के चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। किरण खेर के बर्थडे के स्पेशल डे पर उनके पति अनुपम खेर ने भी उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। आइए जानते हैं कि अनुपम ने ऐसा क्या लिखा है?
अनुपम खेर ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में दिग्गज अभिनेता ने किरण की कई तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने अपने साथ भी फोटोज शेयर की हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए अनुपम ने इसके कैप्शन में लिखा है कि जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं किरण। हर साल आपके बर्थडे पर नई तस्वीरें खोजना एक मुश्किल काम है, लेकिन मैं फिर भी हर साल लगभग वही फोटोज पोस्ट करता हूं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्या बोले एक्टर?
अनुपम खेर ने कैप्शन में आगे लिखा कि ये आपके व्यक्तित्व का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करती हैं। फनी, ब्यूटीफुल, सुंदर, प्यार करने वाला, दयालु और मौज-मस्ती करने वाला और लाइफ का जरूरी पार्ट है। भगवान आपको लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे। आप हमेशा खुश और शांत रहें, हमेशा प्यार और प्रार्थनाएं। वहीं, अनुपम खेर के इस पोस्ट पर अभ यूजर्स भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
यूजर्स ने लुटाया प्यार
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे मैम। दूसरे यूजर ने कहा कि हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे किरण जी। एक और यूजर ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे किरण। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट को देखने के बाद किए हैं। गौरतलब है कि आज 14 जून को किरण खेर का 73वां जन्मदिन है।
अनुपम खेर का वर्कफ्रंट
इसके साथ अगर अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के लिए चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को अनुराग बसु ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म को लेकर लोगों में एक अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। लोग फिल्म की रिलीज होने काल बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Allu Arjun की AA22xA6 की शूटिंग शुरू, Deepika Padukone को लेकर ये बड़ा अपडेट