---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पीआर स्टंट या सच में हुआ ब्रेकअप? अंकित-प्रियंका के अलग होने पर ये कैसी चर्चा?

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के ब्रेकअप की रूमर्स इस वक्त हर तरफ फैली हुई हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक भी दोनों को लेकर बातें हो रही हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 16, 2025 16:00
Ankit Gupta, Priyanka Chaudhary
Ankit Gupta, Priyanka Chaudhary

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक दोनों की ब्रेकअप की बातें सुनने को मिल रही हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन बातों पर कोई रिएक्ट नहीं किया है। इस बीच अब रेडिट पर कुछ और ही सुनने को मिल रहा है। जी हां, रेडिट पर चर्चा हो रही है कि दोनों का ब्रेकअप नहीं है बल्कि ये पीआर स्टंट है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…

अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी

दरअसल, बीती देर शाम से ही अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी के ब्रेकअप की अफवाहें जोरों पर हैं। हर ओर इन दोनों के अलग होने की चर्चा हो रही है। इस बीच जब इस बारे में रेडिट पर चर्चा हुई, तो लोगों ने कुछ और ही कहा। जी हां, रेडिट पर लोग इसे पीआर स्टंट बता रहे हैं। रेडिट पर तो लोगों का यहां तक मानना है कि ये सब उनकी नई ड्रामा सीरीज ‘तेरे हो जाएं हम’ के प्रमोशन का हिस्सा हो सकता है।

---विज्ञापन---

Priyanka Choudhary unfollowed Ankit Gupta!!!
byu/ionhave1 inIndianTellyTalk

---विज्ञापन---

आखिर चल क्या रहा है?

हालांकि, अभी तक कुछ भी साथ नहीं हुआ है कि आखिर चल क्या रहा है? क्योंकि इन रूमर्स पर अंकित और प्रियंका दोनों में से किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है। रेडिट पर एक यूजर ने लिखा कि शायद ये कोई पीआर स्टंट है। दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि नए शो के लिए पीआर स्टंट है। तीसरे यूजर ने कहा कि हां, हो सकता है कि ये पीआर हो। इस तरह की बातें रेडिट पर लोगों ने लिखी है।

Ankit Gupta, Priyanka Chaudhary

Ankit Gupta, Priyanka Chaudhary

‘उडारियां’ से फेमस

गौरतलब है कि प्रियंका और अंकित दोनों की जोड़ी ‘उडारियां’ से फेमस हुई थी। इसके बाद दोनों बिग बॉस सीजन 16 में भी नजर आए। इतना ही नहीं बल्कि बिग बॉस के बाद दोनों के रिलेशन में होने की अफवाह उड़ी, लेकिन इन दोनों ने हमेशा ही एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताया और इससे ज्यादा कुछ नहीं।

यह भी पढ़ें- एक तरफ ब्रेकअप, दूसरी ओर मौज-मस्ती, प्रियंका चाहर चौधरी का लेटेस्ट पोस्ट क्या?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 16, 2025 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें