प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक दोनों की ब्रेकअप की बातें सुनने को मिल रही हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन बातों पर कोई रिएक्ट नहीं किया है। इस बीच अब रेडिट पर कुछ और ही सुनने को मिल रहा है। जी हां, रेडिट पर चर्चा हो रही है कि दोनों का ब्रेकअप नहीं है बल्कि ये पीआर स्टंट है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…
अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी
दरअसल, बीती देर शाम से ही अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी के ब्रेकअप की अफवाहें जोरों पर हैं। हर ओर इन दोनों के अलग होने की चर्चा हो रही है। इस बीच जब इस बारे में रेडिट पर चर्चा हुई, तो लोगों ने कुछ और ही कहा। जी हां, रेडिट पर लोग इसे पीआर स्टंट बता रहे हैं। रेडिट पर तो लोगों का यहां तक मानना है कि ये सब उनकी नई ड्रामा सीरीज ‘तेरे हो जाएं हम’ के प्रमोशन का हिस्सा हो सकता है।
Priyanka Choudhary unfollowed Ankit Gupta!!!
byu/ionhave1 inIndianTellyTalk
आखिर चल क्या रहा है?
हालांकि, अभी तक कुछ भी साथ नहीं हुआ है कि आखिर चल क्या रहा है? क्योंकि इन रूमर्स पर अंकित और प्रियंका दोनों में से किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है। रेडिट पर एक यूजर ने लिखा कि शायद ये कोई पीआर स्टंट है। दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि नए शो के लिए पीआर स्टंट है। तीसरे यूजर ने कहा कि हां, हो सकता है कि ये पीआर हो। इस तरह की बातें रेडिट पर लोगों ने लिखी है।

Ankit Gupta, Priyanka Chaudhary
‘उडारियां’ से फेमस
गौरतलब है कि प्रियंका और अंकित दोनों की जोड़ी ‘उडारियां’ से फेमस हुई थी। इसके बाद दोनों बिग बॉस सीजन 16 में भी नजर आए। इतना ही नहीं बल्कि बिग बॉस के बाद दोनों के रिलेशन में होने की अफवाह उड़ी, लेकिन इन दोनों ने हमेशा ही एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताया और इससे ज्यादा कुछ नहीं।
यह भी पढ़ें- एक तरफ ब्रेकअप, दूसरी ओर मौज-मस्ती, प्रियंका चाहर चौधरी का लेटेस्ट पोस्ट क्या?