Bobby Deol First Look Poster From Animal Release: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी की अगर बात करें तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का फैंस कब से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर काफी बज्ज बना हुआ है। सबसे पहले तो इस फिल्म में कई बड़े कलाकार एक साथ नजर आएंगे। रणबीर के अपोजिट फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) दिखेंगी। वहीं, इस फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की भी परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। एक-एक कर फिल्म से सभी किरदारों के लुक रिवील किए जा रहे हैं।
क्या आपने देखा बॉबी देओल का पोस्टर?
ऐसे में अब एनिमल से बॉबी देओल का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। 28 सितम्बर को इस फिल्म का टीजर (Animal Teaser) जारी किया जाएगा। इससे पहले मेकर्स फैंस के बीच बज्ज क्रिएट करने के लिए लगातार एक्टर्स के लुक रिवील कर रहे हैं। पहले रणबीर कपूर फिर रश्मिका और बाद में अनिल कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज करने के बाद अब बॉबी देओल का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। बॉबी देओल का अब बेहद खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है। जिसके बाद फैंस फिल्म देखने के लिए और भी बेताब हो गए हैं।
दमदार लुक में दिखे एक्टर
सामने आए लेटेस्ट पोस्टर में बॉबी देओल के चेहरे पर खून ही खून देखने को मिल रहा है। साथ ही उनके फेस के एक्सप्रेशन फैंस का दिल चुरा रहे हैं। जिस तरह से वो खून से सने मुंह पर उंगली रख, आंखों से एक्सप्रेशन दे रहे हैं उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है। ये पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने रिवील किया है कि वो इस फिल्म में एनिमल के एनिमी के रोल में नजर आएंगे। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर जा पहुंची है।
फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
अब सोशल मीडिया पर उनका ये लुक काफी वायरल हो रहा है। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। सोशल मीडिया यूजर्स ने फायर और हार्ट इमोजी कमेंट कर अपना प्यार जताया है। अब देखना मजेदार होगा जब एनिमल का टीजर आएगा तो फैंस का क्या रिएक्शन होगा। वैसे यही उम्मीद है कि ये फिल्म सभी को इम्प्रेस करने में कामयाब रहेगी। ये फिल्म 1 दिसंबर 2023 को वर्ल्ड वाइड हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।