---विज्ञापन---

Animal फेम Tripti Dimri Anushka Sharma के भाई के बाद किसे कर रही हैं डेट? तस्वीरों से बढ़ी हलचल

Tripti Dimri Boyfriend: नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी अब किसी डेट कर रही हैं उसके लिए कुछ खास खबरें सामने आ रही हैं। अब एक्ट्रेस का नाम एक बड़े बिजनेसमैन के साथ जुड़ रहा है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 17, 2023 18:18
Share :
Tripti Dimri Boyfriend
Image Credit: Instagram

Tripti Dimri Boyfriend: बॉलीवुड की हालिया रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। तो दूसरी तरफ फिल्म की स्टार कास्ट का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म से जहां एक तरफ बॉबी देओल (Bobby Deol) को अपना पुराना स्टारडम मिल गया है तो दूसरी ओर तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) भी रातों- रात नेशनल क्रश बन गईं। लेकिन अब कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि नेशनल क्रश का क्रश कौन है। इन दिनों तृप्ति डिमरी किसी डेट कर रही हैं। वैसे इस सवाल को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है।

यह भी पढ़ें: सड़क पर वॉक करते हुए Rhea Chakraborty और उनके भाई हुए ट्रोल, यूजर्स बोले ‘कोई इन्हें तिहाड़ का रास्ता बताओ’

अनुष्का के भाई संग चला अफेयर

पहले तृप्ति का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के भाई के साथ जोड़ा जाता था। एक्ट्रेस पहले अनुष्का के भाई कर्नेश शर्मा (Karnesh Sharma) को डेट कर रही थीं। हालांकि, बाद में इनके ब्रेकअप की खबरें सामने आईं। वहीं, अब उनके लेटेस्ट बॉयफ्रेंड को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चे हो रहे हैं। अब तृप्ति डिमरी का नाम एक बड़े बिजनेसमैन के साथ जोड़ा जा रहा है। इतनी ही नहीं एक्ट्रेस की उस शख्स के साथ कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिसकी वजह से इन अफवाहों को और भी हवा मिल गई है।

https://www.instagram.com/p/C04qyUfSEMC/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading&img_index=1

अब इस बिजनेसमैन संग जुड़ रहा नाम

कहा जा रहा है कि अब तृप्ति डिमरी- सैम मर्चेंट (Sam Merchant) नाम के मशहूर बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस किसी फंक्शन को अटेंड करती नज़र आई थीं जहां से उनकी खूबसूरत फोटोज भी वायरल हुईं। इसी बीच एक तस्वीर में तृप्ति- सैम मर्चेंट के साथ व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करती भी नजर आईं। इस दोनों साथ में पोज भी दिए, जिसके बाद अब इनके अफेयर की खबरों से तूल पकड़ लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैम गोवा में एक रेस्तरां के मालिक हैं। साथ ही उन्हें ट्रैवलिंग का भी काफी शौक है।

https://www.instagram.com/p/C019n45ISAU/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d721b4ce-e2bb-4e2e-bff3-c3ff364a53c7&img_index=3

क्या है रिश्ते की सच्चाई?

हालांकि, अभी तक सैम और तृप्ति के रिलेशनशिप में होने की खबर कंफर्म नहीं हुई है। इस वक्त इन दोनों को लेकर बस कयास ही लगाए जा रहे हैं। सच क्या है ये तो बस कपल को ही पता है। अभी तक न तो तृप्ति और न ही सैम ने अपने रिश्ते को लेकर कोई खुलासा किया है। ऐसे में फैंस भी एक्ट्रेस से जुड़ी ये अहम जानकारी पाने के लिए बेताब बैठे हैं। अब देखना होगा भाभी नंबर 2 कब अपने रिश्ते को लेकर खुलासा करती हैं।

First published on: Dec 17, 2023 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें