---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ranbir Kapoor की वायरल फोटो से उड़ी अफवाह, इस लड़की को यूजर्स ने बताया ‘Bhabhi No. 4’

Ranbir Kapoor Viral Photo: रणबीर कपूर की एक लड़की के साथ फोटो सामने आई है। इस तस्वीर ने लोगों का अटेंशन ग्रैब कर लिया है। अब फोटो में नजर आ रही इस लड़की को लोग भाभी नंबर 4 बता रहे हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Dec 31, 2023 13:21
Ranbir Kapoor Viral Photo
Image Credit: Social Media

Ranbir Kapoor Viral Photo: बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को लेकर काफी चर्चे हो रहे हैं। जबसे उनकी फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) रिलीज हुई है फैंस पर कुछ डायलॉग्स का गहरा असर हो रहा है। ‘भाभी 2’ का कॉसेप्ट हर किसी को काफी अच्छा लगा। ऐसे में अब लगता है कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भाभी नंबर 4 ढूंढ ली है। बता दें, इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को भाभी नंबर 3 कहा जा रहा है। लेकिन अब ये भाभी 4 कहां से आ गई। ये लड़की कौन है जिसका नाम रणबीर से जोड़ा जा रहा है चलिए जानते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के मशहूर तबला वादक का हुआ निधन, भारत रत्न Zakir Hussain से था कनेक्शन

---विज्ञापन---

रणबीर के साथ कौन है ये लड़की?

दरअसल, सोशल मीडिया पर फिलहाल एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। इसमें एक्टर एक लड़की को पीछे से हग करते हुए नज़र आ रहे हैं। दोनों ने कलर कॉर्डिनेटेड कपड़े पहने हुए हैं और वो लड़की रणबीर के साथ काफी कम्फर्टेबल लग रही है। इतना ही नहीं इस कोजी फोटो में इन दोनों के चेहरे पर जो स्माइल दिखाई दे रही है वो देखकर तो सोशल मीडिया यूजर्स का सिर ही चकरा गया। ऐसे में अब तरह-तरह ही बातें चल रही हैं और लोग जमकर इस वायरल फोटो पर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

फैंस बता रहे भाभी नंबर 4

बता दें, ये लड़की रणबीर की कोई दोस्त या लवर नहीं है बल्कि एक फैन है। अब एक्टर को अपनी फीमेल फैन के साथ यूं पोज देते देख लोग भी मज़े ले रहे हैं। इस तस्वीर के इंटरनेट पर वायरल होते ही कमैंट्स की बाढ़ आ गई। ऐसे में एक शख्स ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘फैन से मिलने का तरीका बड़ा कैजुअल है रणबीर भाई।’ तो किसी ने इस लड़की को ‘भाभी नंबर 4’ बता दिया। तो किसी ने लिखा, ‘वाह-वाह क्या नजारा है।’ एक फैन ने तो इस तस्वीर पर ही सवाल उठा दिए और कहा, ‘वह रणबीर कपूर नहीं हैं, यह एक एडिटेड फोटो है।’ तो कोई बोला, ‘लकी गर्ल।’

जमकर मजे ले रहे यूजर्स

इतना ही नहीं एक यूज़र ने तो कमेंट कर ये भी लिख दिया, ‘मैं उनके बीच की केमिस्ट्री भी देख सकता हूं लेकिन Ranlia में नहीं…।’ एक ने सवाल किया, ‘मेल फैन भी एक्ट्रेसेस से ऐसे मिल सकते हैं क्या?’ किसी ने कहा, ‘भाभी 2 रियल वाली।’ एक फैन ने कहा, ‘वह अपनी पत्नी के साथ इस तरह कभी स्माइल नहीं करता, लेकिन बाकी सभी के साथ करता है।’ अब रणबीर कपूर की फीमेल फैन के साथ ये फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है और कुछ ऐसे ही मजेदार रिएक्शन इस पर देखने को मिल रहे हैं।

First published on: Dec 31, 2023 01:21 PM

संबंधित खबरें