---विज्ञापन---

भारत के मशहूर तबला वादक का हुआ निधन, भारत रत्न Zakir Hussain से था कनेक्शन

Pandit Bhavani Shankar Passed Away: मशहूर तबला और पखावज प्लेयर पंडित भवानी शंकर का निधन हो गया है। किडनी फेलियर के बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गए।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 31, 2023 12:07
Share :
Pandit Bhavani Shankar Passes Away
Image Credit: News 24 Edit

Pandit Bhavani Shankar Passed Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आई है। भारत के मशहूर तबला वादक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जाने-माने तबला प्लेयर पंडित भवानी शंकर (Pandit Bhavani Shankar) अब हमारे बीच नहीं रहे। इस खबर को खुद पंडित भवानी शंकर के परिवार ने कंफर्म किया है। 30 दिसंबर यानी शनिवार को उन्होंने 67 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। दरअसल, भवानी शंकर 26 दिसंबर को एक प्रोग्राम से लौटे थे और उसके बाद से उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी।

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan के जवान, पठान का रिकार्ड तोड़ने को बेताब है Salaar, नजरें 600 करोड़ पर, जानें अब तक कितना कलेक्शन

---विज्ञापन---

12 बजे होगी ‘रस्म क्रिया’

ऐसे में उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया और डॉक्टर्स ने फौरन इलाज शुरू कर दिया। लेकिन फिर भी वो बच नहीं सके। धीरे-धीरे उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया जिसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। मगर शनिवार की दोपहर उनकी मृत्यु हो गई। अब उनके परिवार ने सभी को जानकारी देते हुए बताया है कि आज दोपहर 12 बजे उनकी ‘रस्म क्रिया’ की जाएगी। चांद गंगा, गोरेगाव सेक्टर- 1 में ये रस्म होगी जिसमें सभी लोग शामिल हो सकते हैं।

Pandit Bhavani Shankar Passed Away

Image Credit: Google

8 साल की उम्र में जुड़ा था म्यूजिक से नाता

बता दें, पंडित भवानी शंकर एक म्यूजिकल फैमिली से नाता रखते थे। 8 साल की उम्र से ही उन्होंने तबला और पखावज बजाना शुरू कर दिया था। इसके अलावा वो मशहूर इंडियन आर्टिस्ट के साथ काम कर चुके हैं। जिनमें से एक तो पूरी दुनिया में फेमस जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) हैं। वहीं, बात अगर उनके पिता बाबूलाल जी की करें तो वो एक मशहूर कथक परफ़ॉर्मर हुआ करते थे। शायद इसीलिए महज 8 साल ही उम्र में पखावज से उनका नाता जुड़ा।

---विज्ञापन---
Pandit Bhavani Shankar Passed Away

Image Credit: Google

म्यूजिक इंडस्ट्री पर छाया मातम

अब उनके इस दुनिया को अलविदा कहने से सभी लोग दुखी हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी लोग अब पंडित भवानी शंकर को याद कर भावुक हो रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ये समय उनके परिवार वालों के लिए काफी मुश्किल है। ऐसे में हम भी यही दुआ करते हैं कि इस मुश्किल वक्त में भगवान उन्हें शक्ति दे।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 31, 2023 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें