---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Anil Kapoor की वो फिल्म, जिसके 8 गाने सुपरहिट, पर किस पर डाउट कर बैठे थे एक्टर?

Anil Kapoor Biggest Grossing Film: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की फिल्मों को हमेशा ही दर्शकों का बेहद प्यार मिला है। अनिल कपूर की फिल्मों से जुड़े किस्से भी बेहद रोचक रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Aug 29, 2025 20:20
Anil Kapoor
Anil Kapoor की हिट फिल्म। IMAGE CREDIT- INSTAGRAM

Anil Kapoor Biggest Grossing Film: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। अनिल कपूर ने हमेशा ही खुद को फिल्म के किरदार में ढाला है। अनिल कपूर की एक फिल्म ऐसी भी है, जिसमें 8 गाने थे और आठों ही गाने हिट भी साबित हुए। हालांकि, फिल्म के गानों के कोरियोग्राफर को लेकर अनिल डाउट में थे और उन्हें लग रहा था कि फिल्म के गाने कुछ खास नहीं चल पाएंगे। आइए जानते हैं कि अनिल की ये कौन-सी फिल्म है और फिल्म के गानों को किसने कोरियोग्राफ किया था?

अनिल कपूर की कौन-सी फिल्म?

दरअसल, हम अनिल कपूर की जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि उनकी हिट फिल्म ‘1942: ए लव स्टोरी’ है। अनिल कपूर के इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। हालांकि, फिल्म के गानों की कमान किसी और के नहीं बल्कि मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के हाथ में थी, लेकिन अनिल को फराह पर भरोसा नहीं था। अनिल को लग रहा था कि फराह खान अच्छे से काम नहीं संभाल पाएंगी।

---विज्ञापन---

किस पर डाउट कर बैठे थे अनिल कपूर?

इसके लिए अनिल कपूर ने फिल्म के डायरेक्टर से कहा भी था कि वो फिल्म के गानों की कमान फराह को नहीं बल्कि सरोज खान को दे दे। अनिल का कहना था कि इतनी बड़ी फिल्म और फराह उस समय नई-नई थी, तो उन्हें लगता था कि फराह इतना बड़ा काम नहीं कर पाएंगी। हालांकि, फराह खान ने खुद को साबित करके दिखाया।

अनिल और फराह में है दोस्ती

इस किस्से के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा था कि जब फिल्म का पहला गाना शूट हुआ था, तो अनिल कपूर की सारे डाउट खत्म हो गए थे और उनका नजरिया भी बदल गया था। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने फराह से इसके लिए माफी भी मांग ली थी। गौरतलब है कि फराह खान और अनिल में आज बेहद अच्छी दोस्ती है। फराह आज भी अनिल को मजाक में इस किस्से को याद दिलाती हैं।

यह भी पढ़ें- Salman Khan हर साल मनाते हैं गणेश चतुर्थी, Ganpati के सामने नतमस्तक होता है खान परिवार

First published on: Aug 29, 2025 08:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.