एक्टर अनंत वी जोशी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बन रही बायोपिक में लीड रोल निभा रहे हैं। वह इस मौके को लेकर बेहद खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं।
अनंत जोशी, जिन्हें ‘ये काली काली आंखें’, ’12वीं फेल’ और ‘मामला लीगल है’ जैसी वेब सीरीज और फिल्मों में सराहा गया है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,”मैं अलग-अलग तरह के रोल करना चाहता हूं। मुझे यह रोल इसलिए और खास लगता है क्योंकि मैं न तो फिल्मी बैकग्राउंड से आता हूं और न ही कोई सोशल मीडिया स्टार हूं। जब नेपोटिज्म की बात होती है, तब ऐसे मौके मिलना मेरे जैसे आउटसाइडर्स के लिए उम्मीद की किरण है।”
View this post on Instagram---विज्ञापन---
“बायोपिक बनाना आसान नहीं होता”
यह फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ है। यह शांतनु गुप्ता की किताब ‘The Monk Who Became Chief Minister’ पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम कर रहे हैं, जिन्होंने ‘महारानी सीजन 2’ और ‘इक्कीस तोपों की सलामी’ जैसे प्रोजेक्ट्स किए हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के ऋषिकेश और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में की गई है।
अनंत का मानना है कि बायोपिक में ईमानदारी और सच्चाई होना सबसे जरूरी है। जब आप किसी ऐसे इंसान की कहानी दिखाते हैं जो बहुत ताकतवर है और जिसे लोग प्यार करते हैं, तो बहुत सावधानी रखनी पड़ती है। अगर एक्टिंग में थोड़ा भी दिखावा हुआ तो किरदार नकली लग सकता है।
“हमने उनके विचारों और सिद्धांतों को दिखाने की कोशिश की है”
अनंत कहते हैं कि इस फिल्म में उन्होंने योगी आदित्यनाथ के सोचने के तरीके, उनके इमोशन्स और सिद्धांतों को दिखाने की कोशिश की है। वो बाकी राजनेताओं से अलग हैं, क्योंकि उनके शब्द और काम दोनों असरदार हैं। मेरे परिवार उत्तराखंड से हैं, मैं आगरा में पैदा हुआ और नैनीताल से पढ़ाई की। योगी जी गढ़वाल से हैं और गोरखपुर में मठ प्रमुख बनने के बाद सीएम बने। इस वजह से मुझे भाषा और संस्कृति समझने में मदद मिली।
“मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हूं”
अनंत बताते हैं कि मैं थोड़ा शांत स्वभाव का हूं। इंस्टाग्राम पर हूं, लेकिन बहुत एक्टिव नहीं रहता। कई बार लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया पर ज्यादा दिखो, वरना काम नहीं मिलेगा। कुछ प्रोजेक्ट्स इसलिए छूट भी गए। लेकिन मेरा मानना है कि जो मेरा है, वो मिलेगा ही। मुझे मेरी बुटीक ऑडियंस का प्यार काफी है।
ये भी पढ़ें- मुंबई छोड़ने के बाद नया घर खरीदने पर ट्रोल हुईं चारू असोपा, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब