---विज्ञापन---

‘हमारे यहां तो बिटवा…’, Aishwarya-Abhishek के डिवोर्स रूमर्स के बीच परिवार की अनबन पर बोले Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan in KBC 16: 'केबीसी' के शो में सदी के महानायक अमिताभ परिवार की अनबन पर तब बात करते हुए नजर आए, जब उनके सामने बैठे कंटेस्टेंट ने लव मैरिज के बारे में उनसे सवाल किया।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 10, 2024 10:55
Share :
Amitabh Bachchan in KBC 16
Amitabh Bachchan in KBC 16

Amitabh Bachchan in KBC 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने पर्सनल और प्रोफेशनल किस्सों को कंटेस्टेंट्स के साथ शेयर करते हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक कंटेस्टेंट के साथ पारिवारिक रिश्तों को लेकर बात की है। कंटेस्टेंट ने जब बिग बी से लव मैरिज में होने वाली अनबन पर सवाल किया तो उन्होंने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं।

अमिताभ बच्चन ने अनबन पर की बात

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 16 के इस हफ्ते के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर कुछ ऐसा बोल दिया जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। महानायक ने परिवार में होने वाली लव मैरिज और अनबन के बारे में बात की। अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके परिवार में अलग-अलग राज्यों से लोग शादी के बाद आए हैं। इस दौरान कंटेस्टेंट ने भी बिग बी को बताया कि उनकी लवमैरिज में अनबन होती है। इस पर अमिताभ ने कंटेस्टेंट को जवाब दिया।

---विज्ञापन---

आशुतोष सिंह की दिल छूने वाली कहानी

इस हफ्ते KBC में गुजरात के वडोदरा से आए आशुतोष सिंह ने अपनी किस्मत आजमाई। आशुतोष पेशे से एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं, जिन्होंने खुलासा किया कि वो पिछले पांच सालों से अपने माता-पिता से बात नहीं कर पा रहे थे। इसके बावजूद KBC पर आकर वो अपनी समस्या का समाधान ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी शादी एक लव मैरिज है और वो चाहते थे कि उनके माता-पिता उन्हें समझें और उनकी बातों को सुनें। आशुतोष ने कहा, ‘मेरे लिए ये बहुत खास है कि मैं यहां आकर आपको अपनी कहानी बता सकूं, शायद मेरे माता-पिता इसे देखें और हम फिर से एक-दूसरे से बात कर सकें।’

अमिताभ बच्चन ने परिवार पर की बात

इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने परिवार के प्यार पर बात की । उन्होंने कंटेस्टेंट से कहा कि ‘हम उत्तर प्रदेश के हैं, लेकिन हमारे परिवार में विविधता का उदाहरण बहुत है। मेरे भाई ने एक सिंधी परिवार से शादी की, मेरी बेटी पंजाबी परिवार में ब्याही है और मेरा बेटा मैंगलोर से है। मेरे पिता हमेशा कहा करते थे कि हमने देश के हर कोने से बहु लेकर आए हैं।’ अमिताभ ने अपने इस अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उनके परिवार में कोई भी बंधन नहीं था, बल्कि प्यार और समझदारी थी जो रिश्तों को मजबूत बनाती है। आपको बता दें अमिताभ बच्चन का ये बयान तब आया है जब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें हर तरफ चल रही हैं।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 OTT Release: Prime Video, Netflix या Hotstar कहां रिलीज हो रही ‘पुष्पा 2’, करोड़ों में बिके राइट्स

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 10, 2024 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें