Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। बिग बी हमेशा ही कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं और फैंस को अपडेट करते रहते हैं।
इस बीच एक बार फिर से अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही बिग बी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। बिग बी ने इस बार जो वीडियो शेयर किया है, वो बहुत मजेदार है।
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो को शेयर किया है। साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा है कि ‘भारत आविष्कार की जननी है। भारत माता की जय।’
और पढ़िए – Dasara Box Office Collection Day 5: नानी की ‘दसरा’ को बड़ा झटका, 5वें दिन फिल्म की कमाई में आई भारी गिरावट
गर्मी से बचने का जबरदस्त जुगाड़
बताते चलें कि अमिताभ बच्चन ने जो वीडियो शेयर किया है, उस वीडियो में एक साधु नजर आ रहे हैं। साथ ही साधु ने गर्मी से राहत पाने के लिए एक जबरदस्त जुगाड़ निकाला है।
गर्मी से बचने के लिए साधु ने अपने सिर पर एक पंखा बांध रखा है और यह पंखा सोलर प्लेट से चलता है। खास बात ये है कि साधु ने सोलर प्लेट को भी काफी करीने से सिर पर टिकाया हुआ है और उससे कनेक्ट करके पंखा माथे पर बांधा हुआ है।
‘धूप में चलेगा, छाया में बंद हो जाएगा’
इतना ही नहीं बल्कि जब एक शख्स ने साधु से पूछ कि ‘धूप से चलता है पंखा?, तो साधु ने जवाब दिया कि ‘धूप में चलेगा, छाया में बंद हो जाएगा। जितनी तगड़ी धूप होगी, उतनी ज्यादा इसमें हवा आएगी।’ वहीं, शख्स फिर से पूछता है कि ससे तो बड़ी राहत मिलती होगी?
और पढ़िए – Parineeti-Raghav Engagement: इसी हफ्ते होगी परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई? तैयारियां शुरू
‘यह तकनीक भारत के बाहर नहीं जानी चाहिए’- यूजर
साधु ने जवाब दिया कि- ‘क्यों नहीं भइया! सिर पर लगाया हुआ है।’ वहीं, अमिताभ के शेयर किए गए इस मजेदार वीडियो पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि- ‘जलवायु परिवर्तन एक गंभीर समस्या है, इससे सबसे ज्यादा मार गरीबों पर पड़ रही है।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- ‘यह तकनीक भारत के बाहर नहीं जानी चाहिए।’