बॉलीवुड की पॉपुलर फैमिली में से एक ‘बच्चन फैमिली’ अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या को लेकर बात करती नजर आ रही थीं और उन्होंने ऐश की तारीफ की थी। ना सिर्फ जया बच्चन बल्कि अमिताभ बच्चन भी अपनी बहू की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं।
बिग बी और बच्चन बहू
दरअसल, इस वक्त बिग बी और बच्चन बहू का एक पुराना किस्सा चर्चा में बना हुआ है। एक बार अमिताभ ने खुलकर बहू ऐश के बारे में बातें की थीं। इस दौरान बिग बी ने कहा था कि हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला है, यह ऐसा था जैसे एक बेटी चली गई और दूसरी आ गई। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने साल 2019 में एक इवेंट में ये सब कहा था।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
इमोशनल हो गए थे बिग बी
गौरतलब है कि बिग बी अपनी बेटी श्वेता से बेहद प्यार करते हैं और अपनी बहू से भी उनका प्यार उतना ही है। इसलिए वो ऐश को बहू नहीं बल्कि बेटी मानते हैं। साल 2020 में भी जब ऐश और बेटी आराध्या को कोरोना हो गया था और दोनों अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद घर आए थे, तो इस दौरान अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए थे। हालांकि, बीते साल से बच्चन बहू और परिवार की अनबन की अफवाहें भी सुनने को मिल रही है।
रह-रहकर उड़ती हैं अफवाहें
जी हां, अफवाहें हैं कि अभिषेक बच्चन और ऐश के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों अलग हो चुके हैं। हालांकि, इस अफवाहों पर तब विराम लग गया था जब अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या और ऐश के साथ नजर आए थे, लेकिन रह-रहकर इन अफवाहों को हवा मिलती रहती है और इंटरनेट पर लोग तरह-तरह की बातें करते नजर आते हैं, लेकिन ये अफवाहें हर बार झूठी ही निकलती हैं।
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan की वाइफ के रेस्टोरेंट में ‘नकली’ पनीर, इन्फ्लुएंसर का दावा, Gauri Khan की टीम ने दिया जवाब