गुजरात के अहमदाबाद में बीते दिन यानी 12 जून को बड़ा विमान हादसा हो गया। इस प्लेन क्रैश में सिर्फ एक शख्स की जान बच पाई, बाकी सभी की मौत हो गई। घटना का मंजर बेहदल भयावह था और पीड़ित परिवारवालों का भी बुरा हाल है। इस दुखद घटना पर पूरे देश ने दुख जताया और सभी ने पीड़ित परिवारवालों के लिए दुआ मांगी। इस बीच अब घटना पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का रिएक्शन भी आ गया है। आइए जानते हैं कि बिग बी ने इस घटना पर क्या कहा?
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में बिग बी ने लिखा है कि T 5410 – हे भगवान! हे भगवान! हे भगवान! स्तब्ध! सुन्न! ईश्वर कृपा ! हृदय से प्रार्थनाएं! और हाथ जोड़ने वाली इमोजी। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने 12 जून को 4:23 मिनट पर भी एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में बिग बी ने लिखा कि T 5409 – देखना!
T 5410 – हे भगवान ! हे भगवान ! हे भगवान !
स्तब्ध ! सुन्न !
ईश्वर कृपा ! हृदय से प्रार्थनाएँ !
🙏— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 13, 2025
---विज्ञापन---
T 5409 – देखना !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 11, 2025
यूजर्स ने किया ट्रोल
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर अब यूजर्स भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा कि इसका क्या मतलब है। दूसरे यूजर ने लिखा कि 24 घंटे बाद जब पूरा देश इस पर रोकर थक गया है। एक और यूजर ने कहा कि हिंदी में रिप्लाई कर दो सर। एक और यूजर ने लिखा कि आप 24 घंटे लेट हो गए। एक और यूजर ने लिखा कि ये पोस्ट किसलिए किया गया है। इस तरह यूजर्स कमेंट्स के जरिए बिग बी को ट्रोल कर रहे हैं।

सिर्फ एक शख्स की बची जान
बता दें कि 12 जून को एअर इंडिया के इस विमान हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बचा। इस हादसे में सिर्फ एक शख्स की जान बच पाई। हादसे के जितने भी फोटोज और वीडियो सामने आए हैं, सभी बेहद हैरान करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर पीड़ित परिवारवालों के रोते-बिलखते वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash के 24 घंटे बाद बिग बी ने जताया दुख, क्या बोले Amitabh Bachchan?










