रजनीकांत साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक राज करते हैं। हाल ही में आई उनकी ‘कुली’ मूवी ने कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी। रजनीकांत अकेले सितारे हैं जिन्होंने 74 साल की उम्र में भी धमाकेदार ओपनिंग कर बड़े सितारों को पीछे छोड़ दिया। धांसू ओपनिंग के साथ ‘कुली’ मूवी इस साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। वहीं रजनीकांत का योगदान साउथ मूवी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रजनीकांत के बॉलीवुड डेब्यू में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का बड़ा हाथ था। चलिए ‘थलाइवा’ के बॉलीवुड में ब्रेक मिलने का किस्सा जानते हैं।
यह भी पढ़ें: 400 करोड़ के पार होते ही Coolie ने तोड़ा इन 8 फिल्मों का रिकॉर्ड, जानें लिस्ट में कौन-कौन?
रजनीकांत ने खुद सुनाया किस्सा
रजनीकांत ने अंधा कानून से अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड में की थी। इस मूवी में अमिताभ बच्चन भी उनके साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे। इस मूवी में रजनीकांत को ब्रेक अमिताभ बच्चन की वजह से ही मिला था। ‘वेट्टैयां’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान रजनीकांत ने इस किस्से को खुद रिवील किया था। दरअसल ‘वेट्टैयां’ में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने एक साथ फिर से स्क्रीन शेयर की थी। मूवी के ऑडियो लॉन्च में रजनीकांत अपना बॉलीवुड से जुड़ा किस्सा सुनाने से खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन की वजह से ही उन्हें बॉलीवुड में मौका मिला था।

ऐसे मिला बॉलीवुड में ब्रेक
दरअसल रजनीकांत ने ‘अंधा कानून’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्टर ने बताया कि ये मूवी पहले मिथुन चक्रवर्ती को मिलने वाली थी लेकिन अमिताभ ने मेरा नाम डायरेक्टर को सजेस्ट किया। इसके साथ ही अमिताभ ने मेकर्स से वादा किया कि अगर इस मूवी मेकर्स रजनीकांत को लेंगे तभी वो इस मूवी में गेस्ट अपिरियंस करेंगे। फिर क्या था मेकर्स ने मूवी में मुझे लिया और अमिताभ बच्चन ने भी गेस्ट अपिरियंस किया। इस तरीके से बॉलीवुड में रजनीकांत की एंट्री हुई।
33 साल बाद फिर दिखे साथ
साल 1983 में आई अंधा कानून मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस मूवी में रजनीकांत के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और रीना रॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद ‘गिरफ्तार’ और ‘हम’ मूवी में भी अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने साथ काम किया था। वहीं 33 साल बाद अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ‘वेट्टैयां’ में साथ दिखे थे। इस जोड़ी को ऑडियंस ने काफी पसंद भी किया।
यह भी पढ़ें: Coolie ने War 2 से 7वें दिन भी की ज्यादा कमाई, Rajinikanth की फिल्म 400 करोड़ के पार