सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आज भी वैसी ही फैन फॉलोइंग है, जैसे सालों पहले हुआ करती थीं। बड़े पर्दे से लेकर बिग बी की नॉर्मल लाइफ के बारे में अक्सर कुछ ना कुछ सुनने को मिल ही जाता है। अमिताभ बच्चन 82 साल के हैं और इस उम्र में भी एक्टर की बड़ी संख्या में फीमेल फैंस हैं। इस उम्र में भी यंग फीमेल्स अमिताभ के संग फ्लर्ट करती हैं, इस पर बिग बी का क्या कहना है? आइए जानते हैं…
फैन ने बिग बी से किया सवाल
दरअसल, सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो का एक वीडियो मौजूद है। इस दौरान ऑडियंस में से एक फैन बिग बी से सवाल करती हैं कि जब यंग हीरोइंस आपके संग फ्लर्ट करती हैं, तो आपको कैसा लगता है। फैन के इस सवाल पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि कहां हैं वो? दिखाइए मुझे… इस जवाब पर सभी जोर से हंसने लगते हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे बिग बी कहते हैं कि मेरे पास कोई नहीं आता है।
आपके पास कोई हो तो भेज दीजिए- बिग बी
अमिताभ ने आगे कहा कि आपको बहुत बड़ी गलतफहमी है। आपके पास कोई हो तो भेज दीजिए। इस पर फीमेल फैन कहती हैं कि सर, यहां तो लाइन लग जाएगी। इसके जवाब में बिग बी कहते हैं कि नहीं ऐसा नहीं होगा, आप लाकर तो देखिए। इस पर सभी फिर से जोर से ठहाका लगा देते हैं। इसके आगे वीडियो में कपिल शर्मा नजर आते हैं, जो कहते हैं कि सर मैं भी थोड़ा-थोड़ा सहमत हूं।
कपिल शर्मा ने भी पूछा सवाल
कपिल ने आगे कहा कि कुछ दिनों पहले फिल्म ‘राम-लीला’ आई और आपने दीपिका को सुंदर-सा बुके भेजा। इसके पहले फिल्म ‘क्वीन’ आई थी, तो आपने कंगना को बेस्ट विशेज दी। अगर आप वो सब काम करेंगे, जो हमें करने हैं, तो फिर हम क्या करेंगे। इस पर बिग बी सहित सभी जोर से हंस देते हैं। हालांकि, अमिताभ कहते हैं कि आप परेशान ना हो, आज के शो के बाद मैं आपको भी फूल भेजने वाला हूं।
यह भी पढ़ें- ‘पिक्चर अभी बाकी है…’, IGL विवाद के बाद Ranveer Allahbadia ने ये क्या बोला?