बच्चन फैमिली में किसे, क्या खाना पसंद है? अब इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। वैसे सेलिब्रिटीज अक्सर स्ट्रिक्ट डाइट पर होते हैं और अगर वो कुछ खाते भी हैं तो वो बस महंगे-महंगे रेस्ट्रॉन्ट्स में जाकर। लेकिन आपको ये जानकर बड़ी हैरानी होगी कि बच्चन फैमिली जो बॉलीवुड पर आज भी रूल करती है, वो मुंबई के एक ऐसे चाट भंडार से अक्सर पार्सल मंगवाती है जो बेहद ही सस्ती है। अब अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के व्लॉग में इस बात का खुलासा हुआ है।
कहां से चाट ऑर्डर करती है बच्चन फैमिली?
दरअसल, हाल ही में अर्चना पूरन सिंह अपने पति और बेटों के साथ मुंबई में चाट खाने के लिए बाहर निकली थीं। इस दौरान वो ऐसी जगह जा पहुंचीं जहां से बच्चन भी चाट ऑर्डर करते हैं। अब उस चाट भंडार का नाम भी रिवील हो गया है, जहां की चाट के दीवाने बच्चन परिवार के लोग भी हैं। आपको बता दें, इस जगह का नाम है ‘शर्मा चाट भंडार’ और यहां हर चाट का रेट महज 80 रुपये है। जब अर्चना अपने परिवार के साथ चाट का लुत्फ उठा रही थीं तो दुकानदार ने आकर कई बड़े सीक्रेट रिवील कर दिए।
अभिषेक बच्चन की शादी में इस शख्स ने खिलाई थी चाट
इस व्लॉग में दुकानदार कहता है कि अभिषेक बच्चन की शादी में वो लोग चाट के लिए उनके घर गए थे। इतना ही नहीं गोविंदा की पूरी फैमिली चाट खाने के लिए यहीं आती है। दुकानदार ने आगे खुलासा किया कि अमिताभ सर पार्सल मंगवाते हैं। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन उनकी दुकान से मसाला पूरी खाते हैं। जाया बच्चन उनकी दुकान से सेव पूरी खाती हैं। अभिषेक बच्चन रगड़ा पेटिस खाते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या मलाइका अरोड़ा 60 की उम्र में हो जाएंगी और भी ‘सेक्सी’? बोलीं- महिलाएं नहीं होतीं बूढ़ी…’
ऐश्वर्या राय बच्चन खाती हैं कौन-सी चाट?
अब मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या को क्या पसंद है? फैंस को ये भी पता चल जाएगा। दरअसल, इस ‘शर्मा चाट भंडार’ के दुकानदार ने बताया है कि वो ऐश्वर्या के लिए दही पूरी भेजते हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार के घर होली पर वो जाते हैं। इसके बाद जब अर्चना पूरन सिंह अपनी फैमिली के साथ चाट खाकर लौट रही होती हैं तो दुकानदार उनसे उनका नाम पूछ लेता है, जो काफी फनी लगता है। मजाक में अर्चना भी खुद को माधुरी दीक्षित बता देती हैं। फिर वो शख्स कहता है कि ‘माधुरी को तो मैं सेव पूरी खिलाकर आया हूं।’