Amitabh Bachchan Many Things Auctioned: बॉलीवुड से शहंशाह अमिताभ बच्चन आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर बी-टाउन के सभी सितारे उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी अमिताभ बच्चन बहुत एक्टिव हैं। वह बहुत जोश के साथ काम करते हैं, उनसे आज के समय के युवा भी प्रेरणा लेते हैं। वह आज भी सुपरस्टार हैं और एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दे रहे हैं। एक्टर का फैनबेस अभी भी बहुत तगड़ा है। बता दें कि अमिताभ बच्चन के जन्मदिन से पहले उनकी कुछ चीजों की नीलामी की है, तो चलिए उनके बारे में आपको बताते हैं-
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Birthday Special: 70 के दशक में हिट पर हिट देकर अमिताभ ने बॉलीवुड के शहंशाह का खिताब किया हासिल
शोले का टैल्क बॉक्स
रिपोर्ट्स की मानें तो फेमस शोले टैल्क-बॉक्स की नीलामी हुई है। बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म शोले सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में जिस टैल्क बॉक्स का इस्तेमाल किया गया था, उसकी नीलामी हो चुकी है।
इतने का बिका चुनाव प्रचार कार्ड
बता दें कि इस ऑक्शन को बच्चनेलिया नाम से आयोजित किया गया था। अमिताभ बच्चन ने 1984 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था। उन्होंने यह चुनाव कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बहुत बड़े अंतर से हेमवती नंदन बहुगुणा को हराया था। उनका चुनाव पब्लिसिटी कार्ड तकरीबन 67,200 रुपये में बिका है।
यह तस्वीर भी बिकी
बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और मुहम्मद अली की भी तस्वीर पर बोली लगाई गई। अमिताभ बच्चन की उनके भाई अजिताभ बच्चन और पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ कम ही फोटो है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे भी ऑक्शन के लिए रखा गया था।
शोकार्ड भी बिके
अमिताभ बच्चन की चुनिंदा ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘राम बलराम’, ‘जमीर’ और ‘शोले’ के शोकार्ड भी नीलाम किए गए हैं। इन सबको कुल 50 हजार की कीमत में खरीदा गया। यही नहीं, बल्कि ‘शोले’ में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की दोस्ती वाले सीन को दिखाते हुए एक बॉक्स का भी ऑक्शन किया गया।