Allu Arjun Stampede Case: ‘पुष्पा’ को झुकाने की इतनी कोशिश हो रही है, कि पूछिए नहीं। ‘पुष्पा 2 (Pushpa 2) की सक्सेस का मजा भी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को नसीब नहीं हो पाया है। पुष्पा 22000 हजार करोड़ के पास पहुंच रही है, और अल्लू अर्जुन को अपने बच्चों को उनके ग्रैंड पैरेंट्स के घर भेजना पड़ा है, ताकि वो सुरक्षित रहें।
दूसरी ओर कोर्ट ने उन 8 में 6 लोगों को जमानत दे दी, जो रविवार की शाम को अल्लू अर्जुन के घर प्ले कार्ट के साथ पहुंचे थे। उसमें से एक शख़्स बाउंड्री वॉल पर चढ़कर टमाटर घर के अंदर फेंक रहा था, सिक्योरिटी वालों ने रोका तो हाथापाई पर उतर आए, इन हंगामा करने वालों ने गमले तोड़ने शुरु कर दिए।
महिला की मौत से जुड़ा है विवाद
जुबली हिल्स जैसे पॉश लोकेशन पर अल्लू अर्जुन के घर के बाहर हंगामा होता रहा, और वीडियो बनाते रहे। इस हंगामे के बाद अल्लू अर्जुन अब तक खामोश हैं, लेकिन उन्होंने अपने बच्चो अल्लू अरहा और अल्लू अयान को ग्रैंड पेरेंट्स के पास भेज दिया है, क्योंकि वो ये जानते हैं कि ये हंगामा इतनी जल्दी रुकने वाला नहीं है। 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में पुष्पा 2 द रूल की प्री-स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में रेवती की मौत और उसके बेटे की गंभीर हालत को लेकर राजनीति विधानसभा से सड़कों तक उतर आई है।
यह भी पढ़ें: महिला की मौत के बाद एक्टर बोले ‘फिल्म अब हिट होने वाली है’, ओवैसी का Allu Arjun पर बड़ा आरोप
अल्लू अर्जुन ने दी सफाई
अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया, बेल मिलने के बाद भी प्रोसेजर के चलते एक रात जेल में बितानी पड़ी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवती रेवंत रेड्डी ने असेंबली में कहा कि जिस औरत की मौत हुई है, जिसके बच्चे की हालात अब भी नाज़ूक बनी हुई है, उसके बारे में कोई नहीं सोच रहा। अल्लू उन्होने दावा किया कि अल्लू अर्जुन को इस हादसे के बारे में पता चलने के बाद भी वो थियेटर से बाहर नहीं निकले, उन्होंने फिल्म ख़त्म होने के बाद रोड शो किया।
I appeal to all my fans to express their feelings responsibly, as always and not resort to any kind of abusive language or behavior both online and offline. #TeamAA pic.twitter.com/qIocw4uCfk
— Allu Arjun (@alluarjun) December 22, 2024
अल्लू अर्जुन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बिना किसी का नाम लिए कहा कि उन्हे बताया ही नहीं गया था, कि ऐसा हादसा हुआ है। उनकी इमेज खराब की जा रही है, उन पर इल्ज़ाम लगाए जा रहे हैं। बेल मिलने के बाद तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स जिस तरह अल्लू अर्जुन से आकर मिले, सीएम रेवंत रेड्डी वैसे ही नाराज़ थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने तो अल्लू अर्जुन के लिए राजनीतिक माहौल और भी खराब कर दिया है।
अल्लू घायल बच्चे के इलाज का खर्चा उठा रहे हैं
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वीडियो फुटेज दिखाकर दावा किया है कि अल्लू अर्जुन को बताया गया था कि ये हादसा हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी अल्लू वहां से नहीं गए, फिल्म के बाद वो थियेटर से बाहर निकले कार से अपने फैन्स को ग्रीट किया।
अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी दावा किया, कि कानूनी वजहों से वो मृतक के परिवार और उसके घायल बच्चे से नहीं मिल पा रहे हैं। दूसरी ओर अल्लू अर्जुन की टीम की तरफ से दावा ये भी है कि वो बच्चे के हॉस्पिटल में इलाज का पूरा खर्च उठा रहे हैं। 25 लाख रुपए अल्लू अर्जुन ने उस परिवार की मदद का भी ऐलान किया है।
अल्लू अर्जुन ने फैंस से की खास अपील
मगर 22000 हजार करोड़ के पास पहुंचती अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रूल के बाद राजनीतिक लोगों को मदद 25 लाख की रकम कम लग रही है, वो 1 करोड़ रुपए परिवार को देने की डिमांड कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन और उनके पिता अल्लू अरविंद को अंदाज़ा है कि ये मसला राजनीति हो चुका है और इतनी आसानी से सुलझने वाला नहीं है, ऐसे में अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से गाली-गलौज और इल्ज़ाम लगाने से बचने की बात की है। घर पर हमले के बाद मामला और भी बिगड़ चुका है। पुष्पा खामोश है लेकिन क्या वो झुकेगा, या फिर सिस्टम से टकराएगा?
यह भी पढ़ें:Allu Arjun के घर तोड़फोड़ करने वाले हमलावर पुलिस हिरासत में, फोटो हुई वायरल
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर के ‘किडनैपर’ का एनकाउंटर, मुख्य आरोपी के पैर में लगी गोली; तमंचा भी बरामद