---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘जाट’-‘केसरी 2’ के बीच चुपचाप 794 करोड़ कमा ले गई ये हॉरर फिल्म, आपने देखी क्या?

सनी देओल स्टारर 'जाट' और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की रिलीज के बीच एक हाॅरर फिल्म का पूरी दुनिया में तहलका देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने दुनियाभर में माेटी कमाई की है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 26, 2025 15:41
american horror sinners worldwide collection earn 794 crore in 7 days of release

अप्रैल महीने में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल स्टारर ‘जाट’ और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज हुई है। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन कमाई के मामले में दोनों फिल्मों को कुछ खास फायदा नहीं हुआ है। इस बीच एक हॉरर फिल्म रिलीज हुई है, जिसने ‘जाट’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ के शोर के बीच में चुपचाप दर्शकों का ध्यान खींचा और रिलीज के सिर्फ 7 दिन के अंदर 794 करोड़ कमा ले गई। इस हॉरर फिल्म का दुनियाभर में डंका बज रहा है। इसका नाम ‘सिनर्स’ (Sinners) है, जो अमेरिकी हॉरर फिल्म है।

18 अप्रैल को हुई थी रिलीज

फेमस डायरेक्टर रयान कूगलर के निर्देशन में बनी ये अमेरिकी हॉरर फिल्म ‘सिनर्स’ 18 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज हुई थी। इसने अपनी रिलीज के एक हफ्ते के अंदर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। साथ ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। आलम ये है कि ‘सिनर्स’ यूएस की मार्केट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

---विज्ञापन---

‘सिनर्स’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस मोजो के मुताबिक, ‘सिनर्स’ ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर 77,526,427 डॉलर्स यानी 662 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है। वहीं विदेशों में कलेक्शन पर नजर डालें तो दूसरे देशों में इसने 15,500,000 डॉलर यानी 32 करोड़ 32 लाख के करीब कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 93 मिलियन डॉलर (794 करोड़ रुपये) हो गया है।

---विज्ञापन---

इंडिया में कितनी हुई कमाई?

‘सिनर्स’ की इंडिया में कमाई पर नजर डालें तो बॉक्स ऑफिस मोजो के मुताबिक, इसने एक हफ्ते के अंदर 3.5 करोड़ रुपये के करीब बिजनेस कर लिया है। ‘सिनर्स’ की कहानी की बात करें तो यह दो जुड़वा भाइयों की कहानी है, जो अपनी जिंदगी की शुरुआत नए तरीके से करने के लिए अपने घर लौटते हैं। यहां उनकी जिंदगी में एक अनहोनी की दस्तक होती है। ये एक पिशाच होता है जो दोनों भाइयों की जिंदगी को खराब करने लगता है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 26, 2025 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें