Ameesha Patel Talk About Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल फिल्मों में भले ही कम एक्टिव रहती हों लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं। आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘गदर 2’ में देखा गया था जिसमें सकीना बनकर एक बार फिर एक्ट्रेस ने फैंस का दिल जीत लिया था। हाल ही में अमीषा ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि संजय दत्त उन्हें लेकर कितने ज्यादा प्रोटेक्टिव और पजेसिव हैं। अमीषा पटेल ने यह भी बताया कि संजय दत्त उन्हें छोटे कपड़े पहनने नहीं देते हैं। अगर वह एक्टर के घर जाती हैं तो उन्हें वेस्टर्न कपड़े या फिर शॉर्ट्स पहनने की परमिशन नहीं है।
संजय दत्त हैं प्रोटेक्टिव और पजेसिव
एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड स्टार्स के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बातचीत की। इस दौरान जब उन्हें बी-टाउन के बाबा यानी संजय दत्त के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए तस्वीर दिखाई गई तब एक्ट्रेस ने दिलचस्प खुलासा करते हुए कहा, ‘तो ये संजय दत्त के साथ है, मेरे जन्मदिन पर उनके घर पर..वह मुझे लेकर बहुत प्रोटेक्टिव और पजेसिव हैं।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela ने ‘गुलदस्ता’ बन रेड कार्पेट पर ली एंट्री, स्टाइल देख भूल जाएंगे उर्फी का फैशन!
वेस्टर्न कपड़े पहनने की परमिशन नहीं
अमीषा पटेल ने आगे कहा, ‘जब भी मैं संजय दत्त के घर पर जाती हूं तो मुझे शॉर्ट्स पहनने की परमिशन नहीं होती है। मुझे वेस्टर्न कपड़े पहनने की इजाजत भी नहीं होती है। मुझे उस वक्त सलवार और कमीज पहनना पड़ता है।’ एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘संजू ऐसे इंसान हैं, जो मुझसे कहते हैं कि तुम इस फिल्म इंडस्ट्री में रहने के लिए बहुत मासूम हो। मैं तुम्हारी शादी करवाऊंगा, मैं लड़का ढूंढूंगा और मैं तुम्हारा कन्यादान करूंगा।’
‘गदर’ एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि संजय दत्त उन्हें बिल्कुल छोटे बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं। वह हमेशा उनसे पूछते रहते हैं कि क्या वह ठीक हैं?। वह कहती हैं, ‘इसलिए ये तस्वीर मेरे जन्मदिन की है, संजय दत्त के घर पर और मैंने सलवार कमीज पहना हुआ है। ये प्राइवेट पार्टी थी।’
अमीषा पटेल का वर्कफ्रंट
गौरतलब है कि अमीषा पटेल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से की थी। इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आई थीं। साल 2000 में रिलीज हुई ये फिल्म उस वक्त की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, जिसके बाद ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे। इसके बाद अमीषा फिल्म ‘गदर’ में सनी देओल के साथ नजर आईं। ये फिल्म भी उनके करियर की ब्लॉकबस्टर हिट थी।