Ambani Mass Wedding Gifts: अंबानी परिवार ने एक बार फिर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। अब उन्होंने कुछ ऐसा काम किया कि सभी की आंखें खुली रह गई हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अंबानी परिवार कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता, ऐसे में वो हर फंक्शन बेहद ही लैविश बना रहे हैं। अब तक कपल के दो प्री-वेडिंग फंक्शन हो चुके हैं और हाल ही में अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका की शादी से पहले एक नेक काम किया है। उन्होंने अब 50 वंचित जोड़ों के सामूहिक विवाह करवाए हैं।
सामूहिक विवाह में लुटाए करोड़ों रुपए
रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क में कल ये खास समारोह हुआ जहां सभी जरूरतमंद लोगों की शादी अंबानी परिवार ने खुद करवाई। ये भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग का ही हिस्सा बताया जा रहा है। इस शादी में अंबानी परिवार ने पैसा इस तरह से बहाया है कि अब हर तरफ उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं। सिर्फ राधिका और अनंत को शादी से पहले आशीर्वाद मिल सके इसलिए ये सामूहिक विवाह रखा गया था। इसमें करोड़ों रुपए बहाएं गए हैं।
सोना-चांदी और पैसे किए गिफ्ट
साथ ही जोड़ों को शादी में अंबानी परिवार से महंगे और कीमती तोहफे भी मिले हैं। जिन-जिन लोगों ने कल शादी की उस हर एक जोड़े को शादी में सोने की अंगूठी, नाक की लोंग और सोने-चांदी के गहने अंबानी परिवार की तरफ से मिले हैं। इतना ही नहीं हर दुल्हन को स्त्री धन भी दिया गया है। सभी दुल्हनों को 1 लाख 1 हजार रुपये का चेक बतौर स्त्री धन के रूप में दिया गया है। इसके अलावा भी कुछ खास चीजें की गई हैं जिससे पता चलता है कि अंबानी परिवार की सोच कितनी दूर की है।
#WATCH | Navi Mumbai: Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani and Nita Ambani present at the mass wedding of the underprivileged being organised as part of the wedding celebrations of Anant Ambani and Radhika Merchant. pic.twitter.com/CbHUMUZvZe
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 2, 2024
यह भी पढ़ें: डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ बितानी थी रात, मशहूर एक्ट्रेस को फिल्म के बदले मिला था ‘गंदा ऑफर’
कपल को तोहफे में मिलीं एक साल की सुविधाएं
उन्होंने सोना-चांदी और पैसों के अलावा इन न्यूली मैरिड कपल्स को एक साल का राशन और घरेलू सामान भी गिफ्ट किया। इसमें बर्तन, गैस स्टोव, गद्दे, तकिए, मिक्सर से लेकर और भी कई जरूरी सामान शामिल हैं। यानी उन्हें एक साल तक किसी चीज की कोई परेशानी नहीं होगी और वो अपनी नई जिंदगी अच्छी तरह से शुरू कर पाएंगे। विवाह करने और इन सभी सुख-सुविधाओं को हासिल करने के बाद इन जोड़ों ने अंबानी परिवार के बेटे और होने वाली बहू को दुआएं दी हैं।