---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

गोली मार फरार हुए नकाबपोश, Amar Singh Chamkila के साथ पत्नी की भी हुई थी हत्या

पंजाब के मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला एक 'चमकता' हुआ सितारा थे, जिनकी हत्या कर दी गई थी। अमर सिंह के साथ उनकी वाइफ का भी मर्डर कर दिया गया था। दोनों को एक साथ मौत के घाट उतारा गया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 20, 2025 15:12
Amar Singh Chamkila
Amar Singh Chamkila का जन्मदिन। image credit- instagram

Amar Singh Chamkila Birth Anniversary: पंजाब के मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में उनकी याद आज भी वैसी ही है। अमर सिंह चमकीला ने खुद के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई और दुनिया में खूब नाम कमाया, लेकिन उनकी सक्सेस उनके दुश्मनों को हजम नहीं हुई और उनकी हत्या कर दी। 21 जुलाई को अमर सिंह चमकीला का जन्मदिन है। हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं सिंगर अमर सिंह चमकीला के बारे में…

कौन थे सिंगर अमर सिंह चमकीला?

अमर सिंह चमकीला की बात करें तो साल 1960 में 21 जुलाई को चमकीला का जन्म हुआ था। चमकीला पंजाब के मशहूर सिंगर थे, जो अपने गानों के लिए पॉपुलर थे। चमकीरा के गाने पंजाब के उस ग्रामीण क्षेत्र से प्रभावित थे, जहां पर वो बड़े हुए थे। साल 1988 में मार्च 8 को चमकीला और उनकी दूसरी वाइफ अमरजोत की हत्या कर दी गई थी। चमकीला की मौत आज भी एक रहस्य ही है। चमकीला को ‘पंजाव का एल्विश’ कहा जाता था।

---विज्ञापन---

पहला गाना

अमर सिंह के पहले गाने की बात करें तो ‘ताकुए ते ताकुआ’ उनका पहला गाना था, जो रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, अगर उनके पॉपुलर गानों की बात करें तो उसमें ‘”पहले ललकारे नाल’, ‘बाबा तेरा ननकाना’, ‘तर गई रविदास दी पथरी’ और ‘तलवार मैं कलगीधर दी’ जैसे हिट गाने शामिल हैं। चमकीला ने इन गानों को खुद रिकॉर्ड नहीं किया था, लेकिन उन्होंने ‘जट दी दुश्मनी’ गाना लिखा, जिसे बाकी पंजाबी सिंगर्स ने परफॉर्म किया।

म्यूजिक में करियर

अमर सिंह चमकीला बचपन से ही म्यूजिक के प्रति लगाव रखते थे। चमकीला ने हारमोनियम और ढोलकी बजाना सीखा। साल 1979 में पहली बार चमकीला सुरिंदर शिंदा से मिलने गए थे। इस दौरान वो अपने दोस्त कुलदीप पारस के साथ साइकिल पर पहुंचे थे। शिंदा ने 18 साल के चमकीला को गाते सुना, तो उन्हें उनका शिष्य मिल गया था। शिंदा को ऐसे ही शिष्य की तलाश थी।

कब हुआ मर्डर?

साल 1988 में 8 मार्च को लगभग 2 बजे पंजाब के मेहसामपुर में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान चमकीला के साथ उनकी वाइफ अमरजोत भी थीं। दोनों को कार से निकलते हुए गोली मार दी गई थी। कई बाइक सवारों ने उनपर एक साथ लगातार राउंड फायरिंग की। इस दौरान चमकीला और उनकी वाइफ दोनों की मौत हो गई और उनके साथ जो लोग थे वो घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- Parineeti Chopra की सास अस्पताल में भर्ती, कपिल के शो की शूटिंग के दौरान बिगड़ी राघव चड्डा की मां की तबीयत

First published on: Jul 20, 2025 03:10 PM

संबंधित खबरें