भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) संग अलगाव के बाद उनकी आरजे महविश (Rj Mahvash) के साथ नजदीकियों के किस्से मशहूर हो रहे हैं। ICC Champions Trophy के दौरान जब युजवेंद्र चहल और आरजे महविश साथ बैठे हुए नजर आए, तो फैंस ने इसे हिंट समझ लिया। वहीं, अब पॉपुलर एक्टर अली गोनी ने युजवेंद्र चहल की करीबी दोस्त आरजे महविश को सोशल मीडिया पर ताना मार दिया है।
आरजे महविश का अली गोनी ने उड़ाया मजाक
आरजे महविश को लेकर किया गया अली गोनी का इंस्टाग्राम पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। एक्टर अली गोनी ने कहीं भी अपने पोस्ट में आरजे महविश का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका पोस्ट देखकर कोई भी समझ जाएगा कि वो यहां क्या और किसके लिए कह रहे हैं? तो चलिए पहले अली गोनी का वो पोस्ट देख लेते हैं कि एक्टर ने ऐसा क्या कह दिया, जिसने सभी का अटेंशन ग्रैब कर लिया?

Aly Goni
आरजे महविश को लेकर क्या बोले अली गोनी?
अली गोनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘इंडियन टीम की और कोचेस की मेहनत नहीं। हर इंडियन लड़की जो स्टेडियम में थी, सोशल मीडिया पर ‘मैं लकी हूं’।’ अब उनका ये पोस्ट लोगों को काफी फनी लग रहा है क्योंकि उन्हें समझ आ रहा है कि यहां अली गोनी किसका मजाक उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बादशाह ने इश्क में बदला हुलिया? ट्रांसफॉर्मेशन का हानिया आमिर से है कनेक्शन?
आरजे महविश के पोस्ट की अली गोनी ने उड़ाई खिल्ली
दरअसल, ICC Champions Trophy में भारत की जीत के बाद आरजे महविश ने स्टेडियम से अपनी और युजवेंद्र चहल की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे। इस दौरान उनके कैप्शन ने सबका ध्यान खींचा था। आरजे महविश ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘कहा था ना जीता के आउंगी। मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं!’ अब अली गोनी ने किसे लकी कहा है? पूरा देश समझ गया है।