---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अली गोनी ने युजवेंद्र चहल की करीबी दोस्त को मारा ताना? आरजे महविश को लेकर किया सरकास्टिक पोस्ट

एक्टर अली गोनी ने युजवेंद्र चहल की दोस्त आरजे महविश को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया है। एक्टर का पोस्ट अब इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Mar 11, 2025 13:05
Yuzvendra Chahal Rj Mahvash Aly Goni
Yuzvendra Chahal Rj Mahvash Aly Goni File Photo

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) संग अलगाव के बाद उनकी आरजे महविश (Rj Mahvash) के साथ नजदीकियों के किस्से मशहूर हो रहे हैं। ICC Champions Trophy के दौरान जब युजवेंद्र चहल और आरजे महविश साथ बैठे हुए नजर आए, तो फैंस ने इसे हिंट समझ लिया। वहीं, अब पॉपुलर एक्टर अली गोनी ने युजवेंद्र चहल की करीबी दोस्त आरजे महविश को सोशल मीडिया पर ताना मार दिया है।

आरजे महविश का अली गोनी ने उड़ाया मजाक

आरजे महविश को लेकर किया गया अली गोनी का इंस्टाग्राम पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। एक्टर अली गोनी ने कहीं भी अपने पोस्ट में आरजे महविश का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका पोस्ट देखकर कोई भी समझ जाएगा कि वो यहां क्या और किसके लिए कह रहे हैं? तो चलिए पहले अली गोनी का वो पोस्ट देख लेते हैं कि एक्टर ने ऐसा क्या कह दिया, जिसने सभी का अटेंशन ग्रैब कर लिया?

---विज्ञापन---
Aly Goni

Aly Goni

आरजे महविश को लेकर क्या बोले अली गोनी?

अली गोनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘इंडियन टीम की और कोचेस की मेहनत नहीं। हर इंडियन लड़की जो स्टेडियम में थी, सोशल मीडिया पर ‘मैं लकी हूं’।’ अब उनका ये पोस्ट लोगों को काफी फनी लग रहा है क्योंकि उन्हें समझ आ रहा है कि यहां अली गोनी किसका मजाक उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बादशाह ने इश्क में बदला हुलिया? ट्रांसफॉर्मेशन का हानिया आमिर से है कनेक्शन?

आरजे महविश के पोस्ट की अली गोनी ने उड़ाई खिल्ली

दरअसल, ICC Champions Trophy में भारत की जीत के बाद आरजे महविश ने स्टेडियम से अपनी और युजवेंद्र चहल की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे। इस दौरान उनके कैप्शन ने सबका ध्यान खींचा था। आरजे महविश ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘कहा था ना जीता के आउंगी। मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं!’ अब अली गोनी ने किसे लकी कहा है? पूरा देश समझ गया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 11, 2025 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें