साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ की सफलता के बाद अपनी अगली फिल्म AA22XA6 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को ‘जवान’ डायरेक्टर एटली बना रहे हैं। फिल्म का ऐलान कुछ दिन पहले मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर कर दिया था। अब सुपरस्टार ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म को लेकर अपडेट शेयर किया है। साथ ही उन्होंने अपनी सफलता पर बात की है। अल्लू अर्जुन ने बताया कि कैसे परिवार के सपोर्ट ने उन्हें हमेशा बेहतर बनाया है।
AA22XA6 पर दिया अपडेट
न्यूज 9 के साथ बातचीत में अल्लू अर्जुन ने अपकमिंग फिल्म AA22XA6 पर बात करते हुए कहा, ‘हां, ये मेरी 22वीं फिल्म है। ये एटली गुरु के साथ है, जिन्होंने जवान को डायरेक्ट किया था। हम इस फिल्म के लिए एक साथ आए हैं। मुझे वास्तव में ये विचार पसंद है, जो उन्होंने मुझे बताया। मुझे उनकी आकांक्षाएं पसंद आईं और मुझे कई लेवल पर ये मेरे जैसी लगीं। हम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही नई और शानदार फिल्म लाने की उम्मीद कर रहे हैं।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्टर्स के बाद मनोरंजन चैनल पर भी ताला, भारत का एक और बड़ा कदम
किसे दिया सफलता का श्रेय?
अल्लू अर्जुन ने अपनी सफलता और विकास पर बात करते हुए आगे कहा, ‘मेरे चाचा, जो मेगास्टार चिरंजीवी हैं, मेरे दोस्त भी हैं और वह मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा में से एक हैं। वह व्यक्ति हैं जिनका मुझ पर शायद सबसे बड़ा प्रभाव पड़ा है। जब आपके परिवार में इतने सारे सितारे हों तो यह कई मायनों में विनम्र बनता है। जब आपके पास परिवार के रूप में एक सपोर्ट सिस्टम होता है तो यह बहुत मददगार भी होता है।’
सुपरस्टार ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि इसका सारा श्रेय मैं अपने परिवार को दूंगा। आप जानते हैं कि मैं कोई स्व-निर्मित व्यक्ति नहीं हूं। मैं सभी की हेल्प से बना हूं। मैंने अपने निर्देशकों, निर्माताओं, तकनीशियनों, ऑडियंस, परिवार और फैंस से हेल्प ली है।’ गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म का नाम अभी AA22xA6 रखा गया है। फिल्म से जुड़े ज्यादा अपडेट सामने नहीं आए हैं।