---विज्ञापन---

Pushpa 2 Box Office Prediction: क्या Allu Arjun की फिल्म बनेगी साल की सबसे बड़ी ओपनर? RRR को देगी टक्कर?

Pushpa 2 Box Office Prediction: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का हर किसी को बेहद बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के रिलीज होने में अब ज्यादा टाइम नहीं है। ऐसे में अब इसके बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन भी आ रहे हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 2, 2024 22:31
Share :
Allu Arjun, Pushpa 2
Allu Arjun, Pushpa 2

Pushpa 2 Box Office Prediction: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के रिलीज होने में अब बस तीन दिन का टाइम रह गया है। ऐसे में फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बन रहा है। हर कोई फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं, अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन भी आने लगे हैं। उम्मीद की जा रही है कि ‘पुष्पा 2’ इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन सकती है। इतना ही नहीं बल्कि ये भी सुनने में आ रहा है कि अल्लू अर्जुन की ये फिल्म ‘आरआरआर’ को भी टक्कर दे सकती है।

नया रिकॉर्ड बना सकती है ‘पुष्पा 2’

हम इस बात का दावा नहीं कर रहे हैं कि ‘पुष्पा 2’ अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर कोई नया रिकॉर्ड बनाएगी। हालांकि, अगर फिल्म को लेकर बने बज को देखा जाए, तो ऐसा लग रहा है कि ये अपनी रिलीज के दिन कोई बड़ा धमाका कर सकती है। इतना ही नहीं बल्कि अगर फिल्म ‘पुष्पा 2’ की पहले दिन की कमाई को लेकर की गई प्रीडिक्शन सच साबित होती है, तो ये फिल्म देश की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन सकती है।

---विज्ञापन---

‘पुष्पा 2’ की पहले दिन की संभावित कमाई

रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेड एनालिस्ट का दावा है कि ‘पुष्पा 2’ अपने पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर ही दुनियाभर में 250-275 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं है, ऐसा बस फिल्म को बने बज और लोगों में इसके बढ़ते क्रेज को देखकर कहा जा रहा है।

---विज्ञापन---

क्या ‘पुष्पा 2’ RRR से आगे निकल पाएगी?

इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’, ‘आरआरआर’ की फिल्म को पछाड़ सकती है। अगर ‘पुष्पा 2’ 275 करोड़ रुपये पर ओपनिंग करती है, तो ये फिल्म करंट की सबसे बड़ी ओपनर ‘आरआरआर’ को पीछे छोड़ देगी। बता दें कि ‘आरआरआर’ ने अपने पहले दिन दुनिया भर में 257 करोड़ रुपये का मोटा कारोबार किया था।

क्या ‘पुष्पा 2’ तेलुगु स्टेट में पहले दिन 100+ करोड़ कमा पाएगी?

रिपोर्ट्स का दावा है कि ‘पुष्पा 2’ अकेले तेलुगु राज्यों में पहले दिन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है। इतना ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी फिल्म के 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म क्या-क्या कमाल करती है।

यह भी पढ़ें- Sobhita Dhulipala की जिंदगी में रहेंगी Samanta, सौतन नहीं तो कौन हैं ये? जो Naga की वाइफ की लाइफ

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 02, 2024 10:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें