---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

रिलीज से पहले ही Pushpa 2 ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, Allu Arjun की फिल्म बनेगी साल की सबसे बड़ी ओपनर?

Pushpa 2 Box Office Collection Prediction: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने रिलीज के पहले ही बड़े रिकॉर्ड सेट कर दिए हैं। फिल्म का ट्रेलर भारत में तीसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी फिल्म का ट्रेलर बन गया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Nov 19, 2024 21:10
अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन

Pushpa 2 Box Office Collection Prediction: फिल्म ‘पुष्पा 2’ का मच अवेटिड ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया और इसके साथ ही फिल्म के लिए फैंस का जोश और भी बढ़ गया है। ट्रेलर के रिलीज होने के साथ ही एक मेगा इवेंट भी पटना के गांधी मैदान में रखा गया था, जहां फिल्म के फैंस ने शानदार तरीके से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस इवेंट में फिल्म के लिए फैंस का जोश साफतौर पर दिखा और ट्रेलर को भी जबरदस्त रिएक्शन मिला।

‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर ने तोड़ा रिकॉर्ड

‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। ट्रेलर ने 24 घंटे में यूट्यूब पर 102 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए। फिल्म का ट्रेलर 100 मिलियन का आंकड़ा पार करने वाला तीसरा भारतीय ट्रेलर बनाता है, जो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। सभी भाषाओं में हिंदी ट्रेलर ने सबसे ज्यादा व्यूज हासिल किए। इसे 24 घंटे में 49 मिलियन व्यूज मिले, जिससे इसने बड़ा रिकॉर्ड भी बना लिया। इसके बाद तेलुगु ट्रेलर 44 मिलियन व्यूज के साथ है। तमिल ट्रेलर ने 5.2 मिलियन व्यूज, जबकि कन्नड़ और मलयालम ट्रेलर ने 1.9 मिलियन व्यूज हासिल किए।

---विज्ञापन---

दिसंबर में रिलीज हो रही फिल्म 

5 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और ये एक नॉन-हॉलिडे रिलीज होगी। बावजूद इसके फिल्म की सोलो रिलीज, प्रीमियम प्राइसिंग और आईमैक्स रिलीज की वजह से ये कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। हिंदी फिल्मों के लिए फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 55-60 करोड़ नेट के आसपास रहने का अनुमान है और ये नंबर ज्यादा भी हो सकती है।

---विज्ञापन---

पहले दिन 137-155 करोड़ कमा सकती है फिल्म

दूसरी ओर तेलुगू में इस फिल्म के 70-80 करोड़ नेट की उम्मीद जताई जा रही है और संभावना जताई जा रही है कि ये आंकड़ा 80 करोड़ तक भी जा सकता है। तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 12-15 करोड़ नेट की कमाई की उम्मीद है। इस तरह पहले दिन इस फिल्म के 137-155 करोड़ नेट तक की कमाई करने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: ‘Salman Khan ने चलाई गोली और जमीन पर गिरे शाहरुख’, Karan Arjun के डायरेक्टर का खुलासा

First published on: Nov 19, 2024 09:10 PM

संबंधित खबरें