साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने पिछले साल दिसंबर, 2024 में ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2’ देकर बॉक्स ऑफिस पर हाई लेवल बेंचमार्क सेट कर दिया है। इस ऐतिहासिक सक्सेस के बाद सुपरस्टार अपनी अगली फिल्म को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं, जिस पर फैंस की नजरें भी टिकी हुई हैं। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को ‘पठान’ डायरेक्टर एटली बना रहे हैं, जिसका नाम फिलहाल के लिए ‘A6’ रखा गया है। इस ‘पैरलल यूनिवर्स’ फिल्म पर नया अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक अल्लू अर्जुन ने मेकर्स से काफी मोटी रकम वसूली है। यही नहीं इस तगड़ी फीस को चार्ज करने के बाद वह इंडिया के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं।
अल्लू अर्जुन ने वसूली तगड़ी फीस
बता दें कि अल्लू अर्जुन और एटली की ये फिल्म बड़े बजट की वीएफएक्स से भरपूर मेगा बजट फिल्म होने वाली है। फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है और इसके जरिए पहले ही सुपरस्टार ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। सेलिब्रिटी फैन पेज की मानें तो रिपोर्ट्स के अनुसार अल्लू अर्जुन ने ‘A6’ प्रोजेक्ट के लिए 100 या 150 नहीं बल्कि 175 करोड़ रुपये फीस वसूली है। इसके जरिए वह आज इंडिया के सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले एक्टर बन चुके हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: सिकंदर’ का ट्रेलर आज होगा रिलीज, देखने से पहले फिल्म से जुड़ीं 5 बातें जान लें
फिल्म के मुनाफे में भी हिस्सेदारी
रिपोर्ट में कहा गया है कि अल्लू अर्जुन ने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए कथित तौर पर प्रोडक्शन हाउस के साथ 175 करोड़ रुपये की डील साइन की है। यही नहीं उन्होंने फिल्म के मुनाफे में 15% हिस्सेदारी भी हासिल की है। इस डील के बाद अल्लू अर्जुन आधुनिक इंडियन सिनेमा में किसी एक्टर द्वारा साइन की गई अभी तक की सबसे बड़ी फ्रंट-एंड डील बन गई है। बता दें कि एटली की फिल्म ‘A6’ में राजनीति और ड्रामा का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।
कब से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
सूत्रों के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रही है। इसका ऐलान अगले दो महीनों के अंदर किया जा सकता है। इसी के साथ फिल्म से जुड़े अन्य स्टार्स और डीटेल्स का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल मेकर्स फिल्म अनाउंसमेंट के लिए एक भव्य इवेंट प्लान कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ने मेकर्स को अगस्त 2025 से अपनी डेट दी हैं। ऐसे में अटकलें हैं कि अक्टूबर 2025 से ‘A6’ की शूटिंग शुरू हो सकती है।