Alia Bhatt Won Golden Globes Horizon Award: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हमेशा ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेती हैं. अभिनेत्री के काम को लोगों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिलता है. फैंस को भी आलिया की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच अब आलिया को गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. एक्ट्रेस ने इसको लेकर पोस्ट भी शेयर किया है.
आलिया ने पोस्ट किया शेयर
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में आलिया ने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से अपनी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पांचवां संस्करण सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया गया. इस इवेंट में ट्यूनीशियाई अभिनेत्री हेंड सबरी के साथ आलिया को सम्मानित किया गया है, जिन्हें उमर शरीफ अवॉर्ड से नवाजा गया.
गोल्डन ग्लोब्स से सम्मानित
इस सम्मान को पाने के बाद आलिया ने कहा कि गोल्डन ग्लोब्स से सम्मानित होना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है. आलिया ने कहा कि मैं दुनिया भर में फिल्म और टेलीविजन में बदलाव ला रही उम्मीदों और नई पीढ़ी की ओर से बोलने के मौके लिए बेहद आभारी हूं. मेरे लिए ये सच में बेहद सम्मान की बात है.
हेलेन होहेन ने क्या कहा?
इसके अलावा गोल्डन ग्लोब्स की अध्यक्ष हेलेन होहेन ने भी आलिया की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आलिया को ये अवॉर्ड देते हुए बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि ये अवॉर्ड अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान के लिए है. आलिया ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने इस इवेंट की कई झलकियां शेयर की हैं, जिनपर फैंस ने भी जमकर प्यार लुटाया है.
फिल्म ‘अल्फा’ को लेकर सुर्खियों में आलिया
आलिया के इस पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट्स के जरिए उन्हें जमकर बधाई दी है. इसके अलावा अगर आलिया की बात करें तो आलिया भट्ट अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अल्फा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है?
यह भी पढ़ें- 50 साल की उम्र में भी कुंवारा है ये एक्टर, अब विलेन बन जीत लिया हर किसी का दिल










