आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं और अपनी लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं। शाहीन भट्ट अक्सर अपनी बहन के साथ ही स्पॉट होती हैं और दोनों बहनों की बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं। ऐसे में लोग शाहीन भट्ट के बारे में भी जानना चाहते हैं। अब शाहीन ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसके बाद इंटरनेट पर खलबली मच गई है। लोग शाहीन भट्ट से सवाल कर रहे हैं कि उनकी शादी कब है?
शाहीन भट्ट ने किसे सनशाइन कहते हुए शेयर किया पोस्ट
दरअसल, अब शाहीन भट्ट ने एक खास शख्स के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटीज के रिएक्शंस भी वायरल हो रहे हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि अब आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने अपने रिलेशनशिप को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया है। शाहीन भट्ट ने फिटनेस इंस्ट्रक्टर ईशान मेहरा के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। आज ईशान का बर्थडे है और इस खास मौके पर शाहीन भट्ट ने कुछ अनसीन तस्वीरें पोस्ट की हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
शाहीन ने किसके साथ शेयर की कोजी फोटोज?
पहली फोटो में शाहीन और ईशान सेल्फी के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान शाहीन ने ईशान के कंधे पर अपना सिर रखा हुआ है। दूसरी फोटो में ईशान आराम से लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, आखिरी फोटो में ये दोनों अपने स्नीकर्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए शाहीन भट्ट ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे, सनशाइन।’ इसके साथ ही उन्होंने सन और रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है। आपको बता दें, शाहीन के पोस्ट पर अनन्या पांडे ने लव इमोजी शेयर किया है।

Soni Razdan

Neetu Kapoor

Pooja Bhatt

Alia Bhatt
यह भी पढ़ें: Imran Khan 10 साल बाद Bhumi Pednekar के साथ फिल्मों में लेंगे एंट्री, शुरू हुई Rom-Com की शूटिंग
आलिया, सोनी और नीतू कपूर के रिएक्शन ने खींचा ध्यान
वहीं, शाहीन की बहन पूजा भट्ट ने कमेंट में इन दोनों को देखकर प्यार लुटाया है। मम्मी सोनी राजदान ने ईशान को जन्मदिन की बधाई दी है। तो नीतू कपूर ने कमेंट किया, ‘प्लीज उसे मेरी तरफ से एक टाइट हग के साथ विश करना।’ इतना ही नहीं आलिया भट्ट ने तो शाहीन के इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी, हैप्पी बर्थडे हमारे फेवरेट साथी।’ अब ये सब देखकर फैंस पूछ रहे हैं कि ये शख्स कौन है? अब इस पोस्ट ने शाहीन भट्ट और ईशान मेहरा की डेटिंग रूमर्स को बढ़ावा दे दिया है।