Alia Bhatt Panic Attack: आलिया भट्ट कई बार मेंटल हेल्थ को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं। एक्ट्रेस की बहन शाहीन भट्ट डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं। कई बार अपनी बहन की परेशानियों को लेकर बात कर चुकीं आलिया ने अब अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। आलिया ने रिवील किया है कि उन्हें भी एक बार पैनिक अटैक आ चुका है। आलिया भट्ट को क्या हुआ था और फिर उन्होंने कैसे इससे डील किया? एक्ट्रेस ने इसे लेकर पूरा किस्सा सुनाया है।
शूटिंग से एक दिन पहले आया था पैनिक अटैक
बता दें, ये बात तब की है जब उनकी डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी। आलिया भट्ट ने रिवील किया कि करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (Student of the Year) के सेट पर पहली बार जाने से ठीक एक दिन पहले उन्हें पैनिक अटैक आया था। आलिया ने बताया कि उस दिन उनके साथ सबसे अजीब चीज हुई थी। आलिया को जब पैनिक अटैक आया था वो रो रही थीं और कांप रही थीं। ऐसे में उन्होंने अपने पिता महेश भट्ट को फोन किया।
रोती बेटी को महेश भट्ट ने भीड़ में करने को कहा ये काम
एक्ट्रेस का अपने पिता महेश भट्ट से एक अलग रिश्ता है। जहां बाकी पिता अपनी बेटियों को सभी मुश्किलों से बचाने की कोशिश करते हैं। वहीं, महेश भट्ट चाहते हैं कि उनकी बेटी सब चीजें फेस करें ताकि उन्हें बाद में कुछ भी बुरा न लग सके। ऐसे में जब आलिया को पैनिक अटैक आया तो महेश भट्ट ने उनसे कुछ ऐसा करवाया जो आलिया आज तक नहीं भूल पाईं। महेश ने आलिया को एक कमरे में कई लोगों के बीच ले जाकर खड़ा कर दिया और कहा कि बताओ तुम कैसा महसूस कर रही हो। उन्होंने ये सब इसलिए किया ताकि उनकी बेटी सब कुछ प्रोसेस कर सके।
यह भी पढ़ें: Chennai Express के दौरान Rohit Shetty के सेट पर हुआ था भयानक हादसा, एक गलती और चली जाती जान
पैनिक अटैक के बाद इमरान ने आलिया को दी थी सलाह
आलिया ने बताया कि उन्हें लगा था उनकी हालत देख उनके पिता उन्हें गले लगा लेंगे और कमरे में बस शांति होगी, लेकिन उस कमरे में करीब 8 लोग थे। इन सभी के बीच महेश भट्ट ने आलिया को खड़ा किया और उन्हें अपनी भावनाएं इन लोगों के बीच बताने को कहा। पहले पल तो आलिया को अपने पिता का ये बर्ताव काफी मीन लगा और वो सोच में पड़ गईं कि वो उनके साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं। हालांकि, पिता के कहने पर उन्होंने ठीक वैसा ही किया और उन्हें अच्छा लगने लगा। एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि इमरान हाश्मी भी उस वक्त वहां मौजूद थे और उन्होंने आलिया को कहा कि तुम्हें हर फिल्म से पहले, हर शूट से पहले ऐसा ही महसूस होगा।