TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

जिस Mirzapur ने बदली किस्मत, उसी को न करने की बार-बार मिली Ali Fazal को सलाह; आखिर क्या रही होगी इसकी वजह?

Ali Fazal On Mirzapur: अली फजल (Ali Fazal) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने कई सफल फिल्में देखर इंडस्ट्री में खास पहचान हासिल की है। वहीं, OTT पर भी अली फजल बेहतरीन परफॉरमेंस देकर सभी का दिल जीत चुके हैं। आज भी लोग उन्हें किसी गुड्डू भैया के नाम से ही पुकारते […]

Image Credit: Google
Ali Fazal On Mirzapur: अली फजल (Ali Fazal) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने कई सफल फिल्में देखर इंडस्ट्री में खास पहचान हासिल की है। वहीं, OTT पर भी अली फजल बेहतरीन परफॉरमेंस देकर सभी का दिल जीत चुके हैं। आज भी लोग उन्हें किसी गुड्डू भैया के नाम से ही पुकारते हैं जो उनका 'मिर्जापुर' (Mirzapur) का करैक्टर है। उनके इस किरदार ने सीरीज की सफलता में बड़ा योगदान दिया है। फैंस को अली फजल का ये रोल काफी पसंद आया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर को 'मिर्जापुर' न करने के लिए कहा गया था? यह भी पढ़ें: Salman Khan के जीजा Aayush Sharma ने बॉलीवुड में पूरे किए 5 साल, स्पेशल नोट लिख दबंग खान को लेकर कही बड़ी बात

एक्टर ने किया रिवील

अब खुद गुड्डू पंडित यानी एक्टर अली फजल ने इस चीज़ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्टर ने खुद रिवील किया कि उन्हें इस सीरीज से क्यों दूर रहने की सलाह दी गई थी। तो चलिए जानते हैं आखिर मामला क्या है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने डायरेक्टर्स द्वारा दिए गए सुझाव पर बात करते हुए कहा, 'जिस समय मुझे ये ऑफर किया गया था, उस समय ज्यादा शो नहीं हो रहे थे। लेकिन मुझे दुनिया के दूसरी तरफ अपना काम करने का मौका मिला है। मुझे वहां दिख गया था। मैंने मॉडल को काम करते हुए देखा। मैं कई जाने-माने डायरेक्टर्स को जानता हूं जिन्होंने मुझे मिर्जापुर का हिस्सा नहीं बनने के लिए कहा था।' [caption id="attachment_373605" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]

ये थी वजह

उन डायरेक्टर्स ने उस वक्त अली से कहा, 'ये क्या कर रहे हो? ये तो आएगा 5-6 साल में।' हालांकि, अली फजल ने किसी की भी बात नहीं मानी और उन्होंने इस सीरीज में काम किया। कहना होगा एक्टर का ये फैसला उनके करीयर के लिए एक दम सही साबित हुआ। इस सीरीज के बाद एक्टर के करियर ने असल में रफ्तार पकड़ी। आज अली को गुड्डू भैया के रोल में देखकर फैंस का मन खुश हो जाता है। वहीं, इस सीरीज का तीसरा पार्ट आने वाले है।

हॉलीवुड में भी किया काम

मिर्जापुर सीजन 3 में क्या होगा ये देखने के लिए सभी लोग बेताब बैठे हैं। वहीं, अली फजल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म 'खुफिया' को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इसके अलावा वो कई बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चुके हैं। बॉलीवुड फिल्म फुकरे ने भी उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.