---विज्ञापन---

Welcome To The Jungle की राह से हट गया कांटा, अनीस बज्मी को बकाया रकम चुकाएंगे फिरोज नाडियाडवाला

Welcome To The Jungle: खबर है कि अक्षय कुमार की मल्टी-स्टारर फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग आखिरकार इस सोमवार यानि 11 दिसंबर को शुरू होगी।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 9, 2023 18:26
Share :
Welcome To The Jungle
image credit: instagram

Welcome To The Jungle: अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle) का जब से एलान हुआ है, तब से वह सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में कुछ नए कलाकार नजर आने वाले हैं, वहीं कुछ पुराने कलाकारों का पत्ता साफ हो चुका है। कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने मजेदार प्रोमो के साथ इस फिल्म का एलान किया था। तब से फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा चर्चा है और उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। लेकिन इन सबके बीच कुछ दिन पहले फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला द्वारा कथित तौर पर भुगतान में चूक होने पर इसके निर्माण पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब खबर है कि FWICE यह मामला वापस ले रहा है।

अगले हफ्ते से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

---विज्ञापन---

खबर है कि अक्षय कुमार की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग आखिरकार इस सोमवार यानि 11 दिसंबर को शुरू होगी। रिपोर्ट से पता चलता है कि फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवालाटू के खिलाफ मामला वापस ले लिया जाएगा। ऐसा लग रहा है कि प्रोजेक्ट पर मंडरा रहे काले बादल आखिरकार दूर हो रहे हैं और इस वजह से जो फिल्म रुकी हुई थी वह अब जल्द ही आगे बढ़ने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: फ्लाइट के अंदर ये क्या हरकतें करने लगीं Katrina Kaif? Vicky Kaushal ने शेयर किया वीडियो

---विज्ञापन---

जल्द भुगतान करेंगे नाडियाडवाला

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म तब से विवादों में आई जब फिल्म निर्माता अनीस बज्मी ने कहा कि फिरोज नाडियाडवाला ने उनका दो करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है। इसी के बाद से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी। अब हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने पुष्टि की कि इस फिल्म की शूटिंग 11 दिसंबर को शुरू होगी और इसकी तैयारी चल रही है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि निर्माताओं को सिनेमा एसोसिएशन से मंजूरी मिलने के बाद गोरेगांव पूर्व में इसका एक सेट बनाया गया है। बीएन तिवारी ने कहा कि जब अनीस बज्मी को दिया गया चेक बाउंस हो गया तो सिनेमा एसोसिएशन भी इसमें शामिल हो गया और उन्होंने समर्थन के लिए एसोसिएशन से संपर्क किया। तिवारी ने यह भी बताया कि नाडियाडवाला FWICE के माध्यम से निर्देशक को बचे हुए पैसों का भुगतान करने के लिए सहमत हो गए हैं।

तीन चेक के जरिए करेंगे भुगतान

FWICE के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि एसोसिएशन की नाडियाडवाला के साथ बैठक हुई है और निर्माता ने कहा कि वह तीन चेक के माध्यम से बकाया राशि का भुगतान करेंगे। नाडियाडवाला एसोसिएशन को चेक लिखेंगे और वह इसे अनीस बज्मी को दे देंगे, क्योंकि वह LA में हैं। FWICE के अध्यक्ष ने यह भी पुष्टि की कि निर्माता के खिलाफ धारा 138 के तहत दर्ज मामला भी वापस ले लिया जाएगा। वहीं वेलकम टू द जंगल की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े समेत कई अन्य सितारे भी शामिल हैं।

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

First published on: Dec 09, 2023 06:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें