Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आते रहते हैं. अभिनेता का मजाकिया अंदाज कौन नहीं जानता. हालांकि, कई बार को अपनी कई हरकतों के लिए ट्रोल भी हो जाते हैं. इस बीच अब अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ऐसा सवाल कर दिया है कि खिलाड़ी कुमार फिर से सुर्खियों में हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अक्षय ने ऐसा क्या सवाल किया है? तो आइए जानते हैं इस सवाल के बारे में…
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से किया सवाल
दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को FCCI फ्रेम्स 2025 के उद्घाटन समारोह में एक साथ देखा गया. इस दौरान दोनों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत हुई. अक्षय कुमार ने इस दौरान कहा कि सर, मैंने पीएम मोदी से सवाल किया था कि आप आम कैसे खाते हैं? लोगों ने इसका मजाक बनाया था, लेकिन मैं नहीं सुधरूंगा सर.
akshay to maharashtra cm : “i won’t change! i once asked modi ji how he eats mangoes… and today, i’m asking you — how do you eat oranges?”
— 𝙎𝙬𝙚𝙩𝙖 (@Swetaakkian) October 7, 2025
— CLASSIC AKSHAY KUMAR HUMOR 😭 #AkshayKumar pic.twitter.com/s9lWyAMDXR
संतरों पर पूछा सवाल
इसके बाद अक्षय कहते हैं कि सर, आप नागपुर से हैं और संतरों के लिए फेमस हैं (पहले अक्षय आम कहते हैं, लेकिन फिर इसे सही करते हैं) क्या आपको संतरे अच्छे लगते हैं? इस पर सीएम जवाब देते हैं कि हां, बिल्कुल अच्छे लगते हैं. इसके बाद अक्षय कहते हैं कि आप उन्हें कैसे खाते हैं? आप संतरों को छिलकर खाते हैं या जूसर में डालकर जूस बनाकर पीते हैं? वहीं, अब अक्षय कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही यूजर्स भी इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
फिल्म ‘हाउसफुल 5’
इसके अलावा अगर अक्षय कुमार की बात करें को खिलाड़ी कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म का दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला और लोगों को पसंद आई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी खासी कमाई की. इसके पहले अक्षय को फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया था. इस फिल्म ने भी कमाल कर दिया था और ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब अभिनेता अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Thalapathy Vijay ने करूर भगदड़ पीड़ितों से वीडियो कॉल पर की बात, मदद का दिया आश्वासन