---विज्ञापन---

Akeli Review: इराक के सिविल वॉर में ‘अकेली’ फंसी ज्योति अरोड़ा, क्या लौट पाती है घर या हार जाती है जिंदगी की जंग? पढ़ें रिव्यू

Nushrratt Bharuccha Akeli Review: अपनी आखिरी फिल्म ‘जनहित में जारी’ के बाद एक बार फिर नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) अपनी दमदार अदाकारी लेकर दर्शकों के सामने हाजिर है। एक्ट्रेस अब ‘क्वीन’ और ‘कमांडो 3’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके डायरेक्टर प्रणय मेश्राम (Pranay Meshram) के निर्देशन में बनी फिल्म […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Aug 23, 2023 11:08
Share :
Nushrratt Bharuccha Akeli Review
Nushrratt Bharuccha Akeli Review

Nushrratt Bharuccha Akeli Review: अपनी आखिरी फिल्म ‘जनहित में जारी’ के बाद एक बार फिर नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) अपनी दमदार अदाकारी लेकर दर्शकों के सामने हाजिर है। एक्ट्रेस अब ‘क्वीन’ और ‘कमांडो 3’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके डायरेक्टर प्रणय मेश्राम (Pranay Meshram) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अकेली’ (Akeli) में नजर आ रही हैं। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। खास बात ये है कि फिल्म में कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं। फिल्म में दो इजरायली एक्टर्स त्साही हलेवी (Tsahi Halevi) और आमिर बोट्रॉस (Amir Botros) अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।

ये फिल्म एक ऐसी भारतीय लड़की की जिदंगी पर आधारिती है, जो इराक के सिविल वॉर में फंस जाती है और वहां से बच निकलने की हर कोशिश करती हैं, जो बेहद खौफ पैदा करने वाली होती है। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसके कई सीन आपको रोंगटे खड़े कर देंगे। फिल्म की शुरुआत का सीन जो एक बॉम बलास्ट से होता है, जो एक छोटी बच्ची के जिस्म पर लगा होता है। उस बच्ची की चीखें आपकी नजरें स्क्रीन से टिकाए रखने को मजबूर कर देंगी और आपको रोंगटे खड़े कर देंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Ghoomer Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस Abhishek Bachchan की ‘घूमर’ का संघर्ष जारी, बस इतनी हुई कमाई

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी एक पंजाबी परिवार की ज्योति अरोड़ा यानी नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) से शुरू होती है, जो अपने परिवार को संभालने वाली ‘अकेली’ लड़की है। उसके परिवार में मां और एक भतीजी है। अपने परिवार को चलाने के लिए उसकी एक नौकरी जा चुकी है, जिसके बाद उसको मुश्किल से इराक में नकौरी मिलती है, जिसके लिए वो वहां जाती है और वहां की सिविल वॉर में फंस कर ‘अकेली’ रह जाती है।

हालांकि, वहां उसको रफिक यानी निशांत दहिया (Nishant Dahiya) का साथ मिलता है, जो कुछ ही दिनों का होता है। आगे आने वाली परेशानियों से उसको अकेला ही जूझना पड़ता है। अब ज्योति अरोड़ा भारत आ पाती या नहीं ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

कैसी है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी काफी शानदार है, जो एक केवल एक महिला की दम और शक्ति को दिखाती है। फिल्म में कई सीन ऐसे हैं, जिनको देखने के बाद आपको गुस्सा भी आता है और कई जगह आप इमोशनल होने पर मजबूर हो जाते हैं। हालांकि, फिल्म की कहानी में कई लूप होल हैं, जिनको शायद आप भी नोटिस कर पाएंगे।

सबसे पहले ज्योति अरोड़ा के भैया-भाभी का देहांत और दूसरा इराक में ज्योति को मिले रफिक का सिविल वॉर का हिस्सा बन जाना। अगर इन लूप होल को नजरअंदाज किया जाए तो फिल्म की कहानी आखिर तक आपको बांधे रखने में खरी उतरती है।

कैसे हैं फिल्म के किरदार?

जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि फिल्म में नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) के अलावा इजरायली एक्टर त्साही हलेवी (Tsahi Halevi) और आमिर बोट्रॉस (Amir Botros) भी नजर आ रहे हैं, जिनके अभिनय की आप तारीफ करते नहीं थकेंगे।

साथ ही निशांत दहिया (Nishant Dahiya) ने भी अपने करिदार के साथ अच्छा इंसाफ किया है। वहीं, नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) हमेशा की तरह अपने किरदार में काफी एक्टिव नजर आईं। इसके अलावा भी फिल्म में कुछ किरदार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से फिल्म में जान डाल दी। हमारी ओर से फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार मिलते हैं।

HISTORY

Written By

Vandana Saini

First published on: Aug 23, 2023 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें